छोटे बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप अपने बच्चे के लिए कपड़े खरीदते समय बहुत कंफ्यूज रहती हैं और यह समझ नहीं आता है कि कैसे बच्चों के लिए कपड़ों का चयन करें तो हमारी बताई हुई कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

what to keep in mind while buying clothes for kids in hindi

शॉपिंग करना कई लोगों को पसंद होता है, पर जब बात बच्चों के लिए शॉपिंग करने की हो तो इसमें बहुत अधिक समय भी लगता है। मार्केट या ऑनलाइन बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय रंगों से लेकर फिटिंग तक का ध्यान रखना पड़ता है, पर फिर भी एक अच्छा कपड़ा खरीदने में बहुत समय लग जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बच्चों के लिए आसानी से कपड़े खरीद सकती हैं।

1)कंफर्ट का रखें ध्यान

things to keep in mind while buying clothes for kids

बच्चों के लिए कई सारे रंग के कपड़े मार्केट में मौजूद होते हैं, पर सबसे जरूरी होता है कि जो कपड़े आप खरीद रहे हैं उसमें बच्चा कंफर्टेबल महसूस करें। कई बार पैरेंट्स ऐसे कपड़े खरीद लेते हैं जो दिखने में तो बहुत सुंदर होता है पर उन कपड़ों में बच्चा कंफर्टेबल नहीं महसूस करता है और उसे चलने में या उठने-बैठने में भी दिक्कत होती है इसलिए यह जरूरी है कि आप कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले बच्चों को ट्राई जरूर करवाएं और कोशिश करें कि गर्मियों में उन्हें कॉटन के कपड़े ही पहनाएं ताकि उन्हें गर्मी अधिक ना लगे।

2)बचत के साथ करें शॉपिंग

बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय पहले से ही एक बजट तय कर लें। अगर आप एक बजट निर्धारित करके शॉपिंग नहीं करेंगी, तो महंगे कपड़े खरीदने की संभावना अधिक हो जाती है। ध्यान रखें कि आपको ऐसे कपड़ों का चुनाव करना है जो आपके बजट में हो और आपके बच्चे के साइज के हिसाब से फिट हो।(ऐसे करें कपड़ो की पहचान)

3)लेस और हुक वाले कपड़े ना खरीदें

अगर आप लेस या फिर कई सारे हुक वाले कपड़े खरीदेंगी तो इससे बच्चों को ड्रेस पहनते समय परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपको बच्चों के लिए सॉफ्ट फैब्रिक वाले कपड़े का ही चुनाव करना चाहिए। वहीं अगर आप किसी के बच्चे को कपड़े गिफ्ट करने जा रही हैं, तो साइज के लिए उनके पैरेंट्स से पूछ लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें: तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं

साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप ऐसे कपड़े खरीदें जो कई तरह से मिक्स एंड मैच करके आप बच्चों को पहना सकती हैं। आप कलर, पैटर्न व स्टाइल बच्चे की पसंद से भी ले सकती हैं।

इन टिप्स को ध्यान में रखकर ही आपको बच्चों के लिए कपड़े खरीदने चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP