एक बात जिसे हर किसी को समझना चाहिए वो ये है कि आपकी स्किन पर कौन सा कपड़ा सूट करता है और किस तरह के कपड़े को कैसी केयर चाहिए। अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे स्पैंडेक्स मिक्स (spandex) कपड़े से एलर्जी है और बहुत मुश्किल से इस कपड़े की पहचान मुझे हो पाई है। ये अधिकतर स्पोर्ट्स वियर में देखने को मिलता है और कई लोगों को इससे एलर्जी हो जाती है। अगर किसी को कपड़े खरीदने जाना है तो वो अधिकतर अपने हाथों से कपड़े की पहचान करता है, लेकिन अगर तब भी समझ न आए तो? आज हम आपको कुछ आम फैब्रिक और उन्हें पहचानने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए कि फैब्रिक मुख्यत: दो तरीके के होते हैं। नेचुरल और सिंथेटिक। नेचुरल फैब्रिक मतलब पौधों या जानवरों से आने वाला फैब्रिक जैसे कॉटन या सिल्क और सिंथेटिक मतलब पूरी तरह से कृत्रिम फैब्रिक जिसे इंसान ने बनाया है।
तो चलिए जानते हैं अलग-अलग फैब्रिक्स के बारे में-