90 के दशक की स्टाइलिश जीन्स ने अब दोबारा वापसी की है और इसे मॉम जीन्स कहा जाता है। उर्मिला मातोंडकर से लेकर माधुरी दीक्षित तक सभी डीवाज ने इस तरह की जीन्स में फिल्मों में अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाया था और अब इस जीन्स ने वापसी कर ली है। स्ट्रेट लेग्स और लूज फिटिंग वाली ये जीन्स बाज़ार की शोभा बढ़ा रही है और इसे कई लोगों ने पसंद किया है। इस तरह के जीन्स डिजाइन में अच्छी बात ये होती है कि ये कम्फर्टेबल होती है।
लूज फिटिंग के कारण गर्मी और ह्यूमिडिटी की परेशानी भी नहीं होती है और यकीनन ये देखने में भी स्टाइलिश लगती हैं। मॉम जीन्स का फैशन अब आ चुका है और ये जल्दी जाने वाला नहीं है।
1. सफेद स्नीकर्स और टी शर्ट के साथ करें पेयर-
मॉम जीन्स को सफेद स्नीकर्स और किसी भी टी शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है। अगर आप दिन में एक बहुत ही कैजुअल लुक चाहती हैं जिसमें दिन भर में कोई भी परेशानी न हो तो ये जीन्स आपके लिए अच्छी हो सकती हैं। अगर आपको कहीं जाना है जहां बहुत चलना पड़ सकता है तो ये लुक आरामदायक भी रहेगा और साथ ही साथ स्टाइलिश भी लगेगा।
90's डीवा श्रीदेवी के इस लुक को देखिए। ये लुक भी पूरी तरह से 2021 में कॉपी किया जा सकता है और मॉम जीन्स के रिवाइवल फैशन के साथ ये अच्छा भी लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- अगर बनवाना है डीप नेक ब्लाउज तो माधुरी दीक्षित के इन लेटेस्ट डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
2. क्रॉप टॉप और मॉम जीन्स लुक-
ये सबसे ज्यादा ट्रेंडी लुक में से एक है जहां अगर आपको लोअर बेली फैट है भी तो भी मॉम जीन्स उसे कवर कर लेती है और साथ ही साथ वॉश बोर्ड एब्स लुक सामने आता है। हाई वेस्ट मॉम जीन्स इस तरह के लुक के लिए परफेक्ट होगी। ऐसे में अगर आप ज्यादा खा भी लेते हैं तो भी इस लुक के ग्लैमर में कमी नहीं आएगी और आपका ब्लोटेड पेट हाई वेस्ट जीन्स के अंदर छुप जाएगा।
क्रॉप टॉप किसी भी पैटर्न का चुना जा सकता है और ये लुक कुछ-कुछ उर्मिला मातोंडकर के 90's लुक को मैच करता है।
3. मॉम जीन्स और जैकेट लुक-
90's की डीवाज अपने जीन्स लुक के साथ तरह-तरह के जैकेट ट्राई करती थीं और ये आइडिया इस वक्त भी अपनाया जा सकता है। मॉम जीन्स का फैशन लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में अगर आप किसी ट्रेंडी जैकेट और बेसिक नूडल स्ट्रिप टॉप के साथ इसे पेयर अप करती हैं तो यकीनन ये अच्छा लग सकता है।
अब करिश्मा कपूर के इस लुक को ही देख लीजिए जो 90's के हिसाब से परफेक्ट था और अभी भी ये परफेक्ट लग सकता है। हां, जैकेट का स्टाइल थोड़ा नया ले चुन सकते हैं, लेकिन मॉम जीन्स का फैशन तो पुराना ही है।
4. डेनिम ऑन डेनिम लुक-
ये लुक कभी पुराना नहीं होता। जब से जीन्स प्रचलन में आई हैं तब से ही डेनिम ऑन डेनिम लुक को पसंद किया जाता है। आप खुद ही देख सकते हैं कि किस तरह से मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर का लुक मॉम जीन्स पर डेनिम ऑन डेनिम का यूनिक कॉम्बिनेशन दिखा रहा है।
यहां फर्क सिर्फ इतना है कि करिश्मा कपूर की जो तस्वीर है वो 90 के दशक की है, लेकिन ट्रेंड बदल जाने की इस लुक की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया से करीना तक, राखी पर पहनें बॉलीवुड Divas से इंस्पायर्ड ये आउटफिट्स
5. नॉटेड टॉप लुक-
जिस तरह डेनिम ऑन डेनिम लुक सदाबहार है उसी तरह से नॉटेड टॉप लुक के भी अपने अलग फायदे हैं। 90's के दौर में ये लुक बहुत लोकप्रिय था और 'रंगीला, डीडीएलजे' जैसी फिल्मों में फैशन का अलग ही स्टाइल लेकर आया था। इस लुक को बहुत पसंद किया जाता है और अब यहां आलिया भट्ट और काजोल की दोनों तस्वीरों को ही देख लीजिए।
यहां दोनों ही अदाकाराएं अपने-अपने तरीके से मॉम जीन्स को स्टाइल कर रही हैं और ये लुक 2021 के फैशन ट्रेंड के हिसाब से परफेक्ट हैं।
तो अगर आप भी अपनी मॉम जीन्स को सही तरह से पेयर अप करने के बारे में सोच रही हैं तो ये फैशन स्टाइल स्टेमटेंट्स आपको इंस्पायर कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
All photo credit: gallery_zhabizz insta account, Pinterest, BollywoodFanclub Instagram, zoomtv, Celebrity instagram accounts
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों