समर्स में पहनना है कुछ खास तो बॉलीवुड दीवाज़ की तरह पहनें नॉटेड क्रॉप टॉप

अगर आप समर्स में अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह नॉटेड क्रॉप टॉप को अपने लुक्स का हिस्सा बना सकती हैं।

sara ali khan crop top main

समर्स का मौसम आते ही लड़कियां अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हो जाती हैं। भारी-भरकम आउटफिट्स को रखकर कुछ लाइट पहनने का मौसम आ जाता है। इमें शर्ट्स से लेकर स्कर्ट व टॉप तक उनके पास पहनने के लिए काफी ऑप्शन होते हैं। वैसे इस मौसम में लड़कियां क्रॉप टॉप पहनना काफी पसंद करती हैं। हो सकता है कि इस बार आपने भी क्रॉप टॉप को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाने के बारे में सोचा हो।

लेकिन अगर आप अपने फैशन गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो सिंपल क्रॉप टॉप को स्टाइल करने की जगह उसमें नॉटेड लुक को चुनें। यह अधिक चिक लुक देता है। वैसे क्रॉप टॉप में नॉटेड लुक आम लड़कियों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी काफी पसंद आता है। तभी तो सारा अली खान से लेकर कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस नॉटेड क्रॉप टॉप को अपने स्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के नॉटेड क्रॉप टॉप के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप अपना स्टाइल अपडेट कर सकती हैं-

सारा अली खान

sara ali khan crop top inside

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने व्हाइट लेस शर्ट को बतौर नॉटेड क्रॉप टॉप कैरी किया है। उन्होंने इसे ब्लू शॉर्टृस के साथ पेयर किया है। अगर आपको भी अलग से नॉटेड क्रॉप टॉप मार्केट में नहीं मिलता है तो ऐसे में आप भी सारा की तरह अपने सिंपल आउटफिट को एक स्टाइलिश टच दे सकती हैं। वैसे सारा ने इसे भले ही शॉर्ट्स के साथ पहना है, लेकिन आप इसे जींस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इस हाई नेक क्रॉप टॉप में जान्हवी कर रही हैं नए फैशन गोल्स सेट, आप भी देखें तस्वीरें

श्रद्धा कपूर

shraddha kapoor crop top inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने नॉटेड क्रॉप टॉप को मोनोक्रोमेटिक लुक में कैरी किया है, जो बेहद ही रिफ्रेशिंग और ब्यूटीफुल है। स्ट्राइप्स व्हाइट एंड ग्रीन नॉटेड क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट को पेयर किया है। अगर आप श्रद्धा की तरह मोनोक्रोमेटिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो अपने लुक को अधिक कलरफुल बनाने के लिए एसेसरीज के कलर को थोड़ा यूनिक रखें, ताकि आपके आउटफिट के साथ-साथ आपकी एसेसरीज भी बेहद यूनिक और इंस्पायरिंग लगे। वहीं मेकअप को आप थोड़ा लाइट ही रखें ताकि आपके आउटफिट का लुक अधिक निखरकर सामने आए।

नुसरत भरूचा

nushrat crop top inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा यकीनन एक बेहद ही स्टाइलिश अदाकारा हैं। इस लुक में भी उन्होंने व्हाइट शर्ट को फ्रंट नॉटेड लुक देकर उसे बतौर क्रॉप टॉप पहना है। अपने लुक को और भी रिफ्रेशिंग बनाने के लिए उन्होंने फ्लोरल स्कर्ट के साथ इसे पेयर किया है। अगर आप भी किसी फंक्शन में खुद को एक डिफरेंट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो नुसरत की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि इस आउटफिट में अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप लाइट नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:व्हाइट क्रॉप टॉप को ब्लू जींस के साथ पहना जा सकता है कई तरीकों से, बस देखे नोरा के यह लुक्स

कैटरीना कैफ

katrina kaif crop top inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का यह नॉटेड क्रॉप टॉप लुक सिंपल होने के बावजूद भी बेहद स्टाइलिश है। इस लुक में कैटरीना ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट शर्ट को नॉटेड लुक देकर उसे क्रॉप टॉप के रूप में पहना है। उन्होंने इसे मस्टर्ड येलो स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उनका यह लुक रेट्रो फील दे रहा है। अगर आप कैटरीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो पोल्का शर्ट को नॉटेड क्रॉप टॉप के रूप में पहनने के साथ स्कर्ट में काफी चेंज कर सकती हैं। मसलन, इसके साथ पिंक प्लीटेड स्कर्ट भी काफी अच्छी लगेगी। आप इस लुक में हेयर एसेसरीज पर भी पूरा फोकस करें।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नॉटेड क्रॉप टॉप लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram.com
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP