लेगिंग्स एक ऐसा कपड़ा है जिसे लगभग हर उम्र की लड़की/ महिला अब पहनने लगी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक ये सभी के काम आ सकती है और इसकी खासियत ये है कि इसे आप किसी भी जगह पहन कर जा सकते हैं और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि जीन्स की तुलना में लेगिंग्स बहुत ज्यादा आरामदायक होती है। एक तरह से देखा जाए तो जीन्स और लेगिंग्स का इस्तेमाल कई तरह से होता है और अब ये हमारे वॉर्डरोब का अहम हिस्सा बन गई है।
पर अगर लेगिंग्स की इलास्टिसिटी खत्म हो जाए या वो आसानी से स्ट्रेच न हो तो फिर वो पहनने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में क्यों न हम पुरानी लेगिंग्स का रीयूज कर उसका अलग तरह से इस्तेमाल करें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से पुरानी लेगिंग्स को रीयूज कर सकते हैं।
इसकी डिजाइन आपकी लेगिंग्स पर निर्भर करती है। सबसे आसान हेड बैंड बनाने के लिए लेगिंग्स के पैर को काटें और उसमें एक नॉट बनाकर इस्तेमाल करें। आपको बस इसे स्मूथ करने के लिए नीचे की तरफ से सिलना होगा ताकि उसमें कोई भी लूज एंड न रह जाए। लेगिंग्स से आप अलग-अलग तरह के हेड बैंड्स भी बना सकते हैं और नॉर्मली उन्हें एक्सरसाइज आदि करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे बाल बहुत आसानी से सेट रहेंगे।
इस तरह से क्रिएटिव बनाएं अपने हेड बैंड्स-
इसे जरूर पढ़ें- लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear
पुरानी लेगिंग्स का सबसे अच्छा इस्तेमाल हो सकता है उनका साइकलिंग शॉर्ट्स बनाना। उन्हें बीच में से काटकर अपने हिसाब की लेंथ रखें और उनकी बाउंड्री नीचे से स्टिच कर लें। आपके साइकलिंग शॉर्ट्स किसी भी ड्रेस के नीचे पहने जा सकते हैं और एक्सरसाइज करते समय भी इन्हें पहना जा सकता है।
इस तरह से क्रिएटिव बनाएं अपने साइकलिंग शॉर्ट्स-
ऐसे कई ट्यूटोरियल आपको वायरल वीडियोज से मिल जाएंगे जहां लेगिंग्स से क्रॉप टॉप बनाया जाता है। आपको ये बहुत ही अच्छे लग सकते हैं और ऐसे में आप अपनी पुरानी लेगिंग्स को रीयूज कर सकते हैं।
कैसे बनाएं क्रॉप टॉप?
इसे जरूर पढ़ें- लैगिंग पहनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उड़ेगा आपका मजाक
पुरानी लेगिंग्स के पैर काटकर आप ग्लव्ज भी बना सकते हैं। बिना उंगलियों वाले ये ग्लव्ज आपके लिए बहुत आरामदायक रहेंगे और अगर गर्म मौसम है तो इन्हें पहन कर आप आसानी से काम भी कर सकते हैं।
कैसे बनाएं ग्लव्ज-
ये सारे तरीके आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं और ये बहुत ही आसानी से किए जा सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: esty.com/MEC/homehacks.co/ranagro/bestleggingsdaily.com/b4blaze.in
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।