भले ही एक से बढ़कर एक जींस फैशन में छा रही हों, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि लैगिंग भी लड़कियों के फेवरेट आउटफिट में से एक है। वास्तव में यह कई मौको पर जींस को भी बीट कर सकती है। जिसका नतीजा यह है कि सिंपल सी लैगिंग भी देखते ही देखते फैशन ट्रेंड बन गई है। इसका कारण यह है कि एक तो यह दिखने में बहुत सिंपल होती है इसलिए आप इसके साथ कुर्ती, टी-शर्ट, टॉप और क्रॉप टॉप कुछ भी पहन सकती हैं, दूसरा यह पहनने में बहुत कम्फरटेबल भी होती है।
यही कारण है कि लैगिंग्स को यंगस्टर के साथ ही उम्रदराज महिलाएं भी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कई बार इसे पहनते समय आप थोड़ी सी लापरवाही कर देती हैं, जिसकी वजह से आपको कई लोगों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। आइए जानें ऐसी कुछ बातों के बारे में जिन्हें आपको हमेशा लैगिंग्स पहनते समय ध्यान में रखना चाहिए।
हल्की हेमलाइन वाली पैंटी पहनें
क्योंकि लैगिंग का फैब्रिक बहुत पतला होता है और जो भी आप अंदर से पहनती हैं वह साफ दिखाई देता है। लैगिंग पहनने के बाद बॉडी से पूरी तरह चिपक जाती है। जिसके चलते आपकी पैंटी की हेमलाइन लेगिंग के ऊपर से साफ नजर आती है। आप चाहे इसे कितना भी छिपाएं लेकिन एक वक्त के बाद आप अनकंफर्टेबल महसूस करने लगती हैं। साथ ही यह देखने में भी बहुत अजीब लगती है, जिससे आपका लुक खराब हो जाता है। इसलिए हमेशा लैगिंग के साथ हल्की हेमलाइन वाली पैंटी ही पहनें।
इसे जरूर पढ़ें: सालों-साल खराब नहीं होंगी लेगिंग्स, बस इन बातों का रखें ध्यान
क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड लेगिंग
क्रॉप टॉप के साथ लैगिंग पहनने से आपको कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती हैं। क्योंकि लेगिंग्स का फैब्रिक बहुत पतला होता है जो बॉडी से चिपकने के बाद बहुत अजीब लगता है। अगर आप हेल्दी हैं तो क्रॉप टाप संग लैगिंग पहनने से आपके कर्व्स भी जरूरत से ज्यादा दिखेंगे। इसलिए क्रॉप टॉप (प्लस साइज की महिलाएं भी पहन सकती हैं क्रॉप टॉप)के साथ वैसे तो आपको लैगिंग अवाइड करनी चाहिए लेकिन अगर फिर भी आप पहनना चाहती हैं तो प्रिंटेड लेगिंग ही पहनें। इसमें कर्व्स में छिप जाएंगे और पैंटी की हेमलाइन भी नहीं दिखेगी।
लाइट कलर के टॉप पहनें
जब भी आप लैगिंग पहनें तो उसके साथ हमेशा लाइट टॉप ही पहनें। लैगिंग के साथ ब्राइट कलर की कुर्ती या टॉप पहनने से ऐसा लगेगा जैसे आपको फैशन की सेंस नहीं है साथ ही आपको लुक मिसमैच भी लगेगा।
चूड़ीदार लैगिंग न पहने
कभी भी चूड़ीदार लैगिंग न पहनें। अगर आप अपनी लैगिंग को फ्लॉंट करना चाहती हैं तो एंकल तक की ही लैगिंग पहनें। ये दिखने में कूल भी लगती है और आप इसमें कम्फरटेबल भी रहेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: जानें बॉडी टाइप के हिसाब से कौन से सलवार सूट हैं आपके लिए बेस्ट
जब भी आप लेगिंग पहन रही हैं आपको ध्यान देना चाहिए कि आप ऐसी कोई फैशन मिस्टेक न करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों