ट्रेडिशनल कपड़े महिलाओं को बेहद पसंद होते हैं। ऐसे में ट्रेडिशनल कपड़ों की डिमांड को देखते हुए आजकल मार्केट में कई तरह के सलवार-सूट आ रहे हैं। इसके बावजूद कई बार महंगे से महंगे सलवार सूट भी आपके ऊपर खिलकर नहीं आते हैं, क्योंकि कभी-कभी ये एथनिक कपड़े आपकी बॉडी टाइप पर सूट नहीं करते हैं। इसलिए महिलाएं अपने लिए आउटफिट चुनते समय अक्सर कन्फ्यूज हो जाती हैं, कि यह उन पर अच्छा लगेगा या नहीं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपके बॉडी टाइप के हिसाब से कौन सा सलवार सूट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, सलवार सूट की अलग-अलग डिजाइन के बारे में, जो आपकी बॉडी टाइप पर फिट बैठेंगे-
कपड़े सेलेक्ट करते समय अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखना चाहिए। ताकी कपड़ा आपके ऊपर देखने में और भी ज्यादा आकर्षक लगे, साथ ही आपको एक अच्छा लुक दे। अगर आपकी बॉडी का टाइप एप्पल शेप है तो ऐसे में आपका बेली पोर्शन और बस्ट एरिया ज्यादा होता है, वहीं आपकी थाइज एरिया काफी टोन होते हैं। ऐसे में आपके लिए अनारकली सलवार सूट या ए लाइन सूट काफी स्टाइलिश होते हैं। ये दोनों ही सूट आपके बेली एरिया को अच्छी तरह से कवर करने का काम करते हैं।
पियर शेप बॉडी वाली महिलाओं का अपर एरिया काफी पतला होता हैं, वहीं लोअर एरिया काफी हैवी होता है। ऐसे में आपको ऐसा सलवार सूट चुनना चाहिए जो आपके अपर बॉडी को ज्यादा आकर्षित दिखाए। पियर शेप बॉडी वाली महिलाओं के लिए फ्लोर लेंथ अनारकली, फ्लेयर स्टाइल की कुर्तियां काफी अच्छा ऑप्शन होती हैं।
इसे भी पढ़े-पटियाला सूट को मॉडर्न लुक में कैरी करने के लिए यहां से लें आइडियाज
इस बॉडी टाइप को सबसे बैलेंस और परफेक्ट बॉडी टाइप माना जाता है। जिसमें आपको अपनी बॉडी कर्व्स को हाईलाइट करना चाहिए। बता दें कि आवर ग्लास बॉडी टाइप ही महिलाओं को बॉडी कॉन सलवार सूट कैरी करना चाहिए, जिससे उनके कर्व्स आसानी से हाईलाइट हो सकें। इसके अलावा इस तरह के बॉडी टाइप पर अनारकली सूट सलवार भी खिलकर आते हैं।
इसे भी पढ़ें-सलवार सूट के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के स्टाइलिश अंदाज सीखें
स्ट्रेट शेप बॉडी वाली महिलाओं की बॉडी में कर्व्स नहीं होते हैं, इस तरह की बॉडी ऊपर से नीचे तक एक ही प्रपोर्शन में होती हैं। इस तरह की बॉडी टाइप वाली महिलाओं पर एंब्रॉयडरी सलवार सूट, स्ट्रैपी सूट काफी स्टाइलिश लगते हैं। वहीं पार्टी वियर के लिए फुल लेंथ की अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं, यह आपकी बॉडी को वॉल्यूम और कर्व देने का काम करती हैं।
तो ये इन आसान टिप्स की मदद से आप अपने बॉडी टाइप के अनुसार सलवार सूट चुन सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- shopify, amazon and google searches
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।