अमूमन लड़कियां अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। कभी वो महंगी एसेसरीज खरीदती हैं तो कभी ब्रांडेड व महंगे मेकअप प्रॉडक्ट पर खर्चा करती हैं। यकीनन इन चीजों की मदद से आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि हर बार अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए काफी खर्चा करने की जरूरत है। एक सिंपल सी एसेसरीज भी आपके लुक को बेहतर बना सकती है और यह एसेसरीज है हेडबैंड। हेडबैंग आपके सिंपल से हेयरस्टाइल को भी यूनिक और स्टाइलिश बना सकती हैं।
खासतौर से, आजकल मार्केट में डिफरेंट कलर और पैटर्न में हेडबैंड मिलते हैं, जो आपके लुक में कलर एड करने का काम करती है। हालांकि यह बेहद जरूरी है कि आप इसे सही तरह से स्टाइल करें। अगर इसे कैरी करते समय आपसे गलती हो जाती है तो इससे आपका लुक बिगड़ जाता है और आप एक स्कूल गर्ल की तरह नजर आती हैं। आपसे यह गलती ना हो, इसलिए आज हम आपको हेडबैंड को कैरी करने व उसे स्टाइल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:एक हेयर पिन आपके पूरा हेयरस्टाइल बदल देती है, जानिए लेटेस्ट हेयर accessories कौन सी हैं
रेट्रो हेडबैंड स्टाइल
इस तरह हेडबैंड पहनने का तरीका बेहद सिंपल है, लेकिन फिर भी यह बेहद स्टाइलिश लगता है। कई बॉलीवुड दीवाज इस तरह हेडबैंड लुक को कैरी कर चुकी हैं। इसके लिए आप पहले अपने बालों की मदद से एक बन बनाएं और फिर सिल्क स्कार्फ को हेडबैंग की तरह स्टाइल करें। (स्कार्फ से बदल जाएगा पूरा लुक) अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए आप बन बनाते हुए पीछे की तरफ थोड़ा सा पफ लुक क्रिएट करें। इससे जब आप हेडबैंड को फ्रंट से बैक में रैप करेंगी तो इससे आपका लुक और भी अधिक निखरकर आएगा।
सिल्क स्कार्फ रैप लुक
यह एक बेहद एलीगेंट लुक है और अगर आप एक हेडबैंड की मदद से एक क्लासी लुक चाहती हैं तो इस तरह हेडबैंड कैरी करें। इसके लिए आप एक सिल्क स्कार्फ की मदद ले सकती हैं। बस आप सबसे पहले अपने हेयर्स को कॉम्ब करें और फिर उसकी मदद से एक स्लीक बन बनाएं। आप नार्मल व सिंपल बन बना सकती हैं। इसके बाद आप सिल्क स्कार्फ को हेयर्स पर पूरी तरह रैप करें। इसके बाद आप अपने हेड के फ्रंट एरिया में इससे नॉट बांधें। बस आपका सिल्क स्कार्फ रैप लुक रेडी है।
इसे भी पढ़ें:समर्स में इन हेयर एसेसरीज की मदद से पाएं एक चिक लुक
ओपन हेयर लुक
यह हेडबैंग को स्टाइल करने का एक सिंपल तरीका है, लेकिन फिर भी यह बेहद स्टाइलिश लगता है। आप हेडबैंड के इस लुक को केजुअल से लेकर कॉलेज, आउटिंग यहां तक कि पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको हेयर्स को कॉम्ब करना है। इसके बाद आप अपने हेड से पीछे नेक तक रैप कर सकती हैं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा। अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो प्लेन हेडबैंड की जगह कलरफुल व प्रिंटेड हेडबैंड को कैरी करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@thehairstylish.com,deepikapadukone,rubinadilaik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों