बाजार निकलते ही किसी अच्छी ड्रेस या टॉप पर नजर पड़े तो तुरंत उन्हें खरीद लेने की चाह होती है। अब दिल्ली जैसे शहर में तो शॉपिंग करने के लिए जगह ही जगह है। ऐसे कितने बाजार हैं जहां आप नए और पुराने हर तरह के कपड़े खरीद सकती हैं। भले ही आपने अच्छे और नए कपड़े खरीदे हैं या पुराने, लेकिन उन्हें धोना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
मगर क्या आपने कभी सोचा है कि उन्हें धोना आखिर क्यों जरूरी है? क्या आप अपने कपड़ों को सही ढंग से धोती हैं? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें।
नए कपड़े धोने के 2 मुख्य कारण हैं। ये कारण क्या हैं, आइए पहले तो उन्हें हम विस्तार से समझ लें।
क्या आपने कभी नोटिस किया है आपके नए कपड़ों से एक महक आती रहती है। यह यूरिया-फॉर्मेल्डिहाइड की महक होती है। यह कपड़ों के टेक्सचर और रिंकल्स को कम करता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो यह आपकी त्वचा पर रैशेज पैदा कर सकती है।
कुछ कपड़ों में डाई का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है। अगर आप अतिरिक्त डाई वाले कपड़े सीधा पहन लेंगी तो उसकी डाई से त्वचा में एलर्जी हो सकती है। यह साथ ही अन्य कपड़ों पर भी ट्रांसफर हो सकती है जो बाकी कपड़ों को अधरंग कर देता है। सिंथेटिक फाइबर (पॉलिएस्टर, एक्रेलिक) से बने अधिकांश कपड़े एज़ो-एनिलिन रंगों से रंगे जाते हैं।
ये रंग लोगों, विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए गंभीर त्वचा प्रतिक्रियाएं पैदा कर सकते हैं, जिससे उन्हें एलर्जी हो सकती है। यही कारण है कि आपको कपड़े पहनने से पहले धो लेने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के कपड़े न हों खराब इसके लिए जान लें ये लाजवाब लॉन्ड्री टिप्स
इसे भी पढ़ें: कपड़ों को धोते वक्त इन टिप्स की लेंगे मदद तो चुभेंगे नहीं
आपके कपड़े चाहे नए हो या फिर पुराने, लेकिन उन्हें इस्तेमाल या पहनने से पहले जरूर धोएं। अच्छी तरह से उन्हें धूप में सुखाएं और तभी पहनें। इससे आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी नहीं होगी।
आप अपने कपड़ों को कैसे धोती हैं? उन्हें स्टरलाइज करने का या साफ करने का कोई नया तरीका यदि आपको पता है तो हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।