कपड़ों को धोते वक्त इन टिप्स की लेंगे मदद तो चुभेंगे नहीं

सर्दियों में कपड़ों को धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से। 

 
how should you wash your cloth in winter

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हम स्वेटर आदि पहनना शुरू कर देते हैं। खासतौर पर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए ढेर सारे कपड़े पहनाएं जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सर्दी में ढेर सारे कपड़े पहनना पसंद नहीं होता है। इसके पीछे का कारण है इन कपड़ों को चुभना।

आपको भी बहुत बार सर्दियों के कपड़े चुभते होंगे इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। चूंकि सर्दियों के कपड़े धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रख आप इस समस्या से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में।

ज्यादा धूप ना लगवाएं

सर्दियों के ज्यादातर कपड़ों को बनाने के लिए ऊन का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इन कपड़ों को सुखाने के लिए अच्छे से धूप लगवाना बहुत जरूरी होता है।ऐसे में बहुत बार कपड़े सुखने के घंटों बाद तक भी धूप में टंगे रह जाते हैं इस वजह से उनकी ऊन जकड़ जाती है।

फिर जब हम कपड़े पहनते हैं तो ऊन चुभती है और हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। सही तरीका है यह कि आपके कपड़े जैसे ही सुख जाएं आप उन्हें धूप से उतार लें।

how to dry woolen clothes

इसे भी पढ़ेंःऊनी कपड़ों से आ रही है बदबू? जानें कैसे करें साफ

करें ईजी का इस्तेमाल

गर्मियों के कपड़े बहुत हल्के होते हैं इसलिए उन्हें साफ करने के लिए डिटर्जेंट अच्छा विकल्प होता है। वहीं सर्दियों के कपड़े भारी होते हैं और उन्हें साफ करने के लिए ईजी का उपयोग करना जरूरी होता है। ईजी सर्दियों के कपड़ों को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए अच्छे से साफ करने में मदद करती है जिससे कपड़े कठोर नहीं होते हैं।

ब्रश ना करें यूज

कई बार कपड़ों को धोते वक्त ब्रश आदि का इस्तेमाल करने से भी ऊन पर प्रभाव पड़ता है जिसके बाद वो चुभने लग जाती है। कोशिश करें कि आप दाग आदि को हटाने के लिए कपड़ों को थोड़ी देर ज्यादा पानी में रख दें लेकिन ब्रश से ना धोएं।

ब्लीच लगाने से बचें

dont use bleach to wash woolen clothes

सर्दियों के कपड़ों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल सही नहीं माना जाता है इसलिए आप स्वेटर और वुलेन से बने किसी भी कपड़े के दाग को हटाने के लिए ब्लीच यूज ना करें।

इसे भी पढ़ेंःऊनी कपड़ों के रोंएं से है परेशान, तो उन्हें हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

इन टिप्स की मदद से ना सिर्फ आपको बल्कि आपके बच्चों को भी कपड़े नहीं चुभेंगे। आपकी इन टिप्स के बारे में क्या राय है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP