धूप नहीं है तो भी घर के अंदर ऐसे सुखाएं कपड़े

सर्दियों में धूप कम ही निकलती है। ऐसे में आप घर के अंदर कपड़े कैसे सुखा सकती हैं, चलिए इस आर्टिकल में जानें। 

how to dry clothes indoor in winter

सर्दियों में धूप की बहुत कमी होती है। मौसम ऐसा रहता है कि कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते हैं। ऐसे में कपड़ों से बदबू आने लगती है। सही तरह से न सूखने पर वो अक्सर गीले लगते हैं। तो फिर सवाल है कि सर्दियों में कपड़े कैसे सुखाएं? हल्के कपड़े तो हवा में फिर भी सूख जाते हैं, लेकिन भारी कपड़ों को सुखाना हमेशा टास्क हो जाता है।

अब घर के अंदर कपड़े सुखाते हैं तो कमरे में गीलेपन की महक रह जाती है। सही ढंग से हवा न मिलने पर कमरा और कपड़े दोनों बदबू मारते हैं। लेकिन क्या आपको ऐसा कोई तरीका पता है जिससे आप इस परेशानी के बिना कपड़े सुखा सकें?

आज इस आर्टिकल में चलिए ऐसे कुछ तरीके जानें जिनकी मदद से हम कपड़े घर के अंदर भी सुखा सकेंगे। इससे न ही घर में सीलन की बदबू आएगी और न ही कपड़ों से किसी तरह की बदबू आएगी।

1. सही समय चुनें

pick right time to dry clothes

जब आपके कपड़े सुखाने के समय की बात आती है तो सही समय पर कपड़े धोएं। इससे होगा यहा है कि आप दिन में पहले अपनी धुलाई करेंगी थोड़ी धूप में कपड़े रखे जा सकेंगे। इसके बाद इन्हें रात होने से पहले कमरे में ले आएं और खिड़की खोल दें। हवा से कपड़े सुबह तक आराम से सूख जाएंगे। अगर आप रात भर कपड़े बाहर रखेंगी तो पाले से कपड़े वापिस गीले हो सकते हैं।

2. अपनी वॉशिंग मशीन को ओवरफिल न करें

कई सारे कपड़ों को एक साथ धोने से वो अंत में खराब हो जाएंगे। इसी वजह से उन्हें वॉशिंग मशीन में सूखने में वक्त लगता है। ध्यान रखें कि अगर आप भारी कपड़े जैसे स्वेटर, बेडशीट डाल रही हैं तो उसे कम मात्रा में डालकर ही धोएं (वॉशिंग मशीन कैसे रखें ख्याल)।

3. मशीन के सबसे तेज स्पिन प्रोग्राम का उपयोग करें

tricks to dry clothes

कपड़े सुखाने के लिए हम सबसे पहले उसे मशीन में स्पिन करते हैं। इससे कपड़े जल्दी सूखने में मदद मिलती है। अगर आपने कपड़े स्पिन में चलाएं हैं तो मशीन का तेज स्पिन प्रोग्राम सेलेक्ट करें। इससे कपड़ों में बचा अतिरिक्त पानी को निकालने में मदद मिलेगी और कपड़ों से नमी कम होगी।

इससे पहले कि आप सुपर-फास्ट स्पिन के लिए कंट्रोल सेट करें, अपने कपड़ों पर केयर लेबल जरूर देख लें। देखें क्या वह फास्ट स्पिन झेलने से खराब तो नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के कपड़े न हों खराब इसके लिए जान लें ये लाजवाब लॉन्ड्री टिप्स

4. अपने कपड़े समान रूप से फैलाएं

अपने कपड़ों को लटकाने के लिए सही जगह चुनें, ताकि उन्हें सूखने के लिए पर्याप्त हवा मिले। एक साथ कई कपड़ों की ओवरलैपिंग से कपड़े नहीं सूखेंगे। सुनिश्चित करें कि जीन्स जैसी मोटी वस्तुओं में जगह हो ताकि वह बाकी कपड़ों पर न लगें। इससे न जीन्स जैसे मोटे कपड़े सूखेंगे और न ही हल्के कपड़े सही ढंग से सूखेंगे (ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करें)।

5. सही कमरा चुनें

ways to dry clothes indoor

यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि जिस कमरे में आपके कपड़े सूख रहे हैं वह अच्छी तरह से हवादार है। यह न केवल नमी और मोल्ड को रोकने में मदद करेगा बल्कि आपके कपड़े भी जल्दी सूखेंगे। खुली हुई खिड़कियां आपके घर में ताज़ी हवा का संचार करने का सबसे अच्छा तरीका हैं और इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे। अपने बड़े कमरे की खिड़की के पास सबसे धूप वाले हिस्से पर कपड़े सुखाएं ताकि जो धूप और हवा लगे वो सीधे आपके कपड़ों पर लगे।

इसे भी पढ़ें: ब्लेजर हो या फिर साड़ियां, घर पर तमाम कपड़ों को यूं करें ड्राई क्लीन

अगर आपके कमरे से बदबू आ रही है तो उसे पूरे दिन खुला रखें, ताकि हवा का सही संचार हो और बदबू बाहर निकल सके। इसके अलावा आप ह्यूमिडिटी से बचने के लिए डीह्यूमिडिफायर का उपयोग भी कर सकती हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, वो कमेंट कर हमें जरूर बताएं। आप अगर किसी अन्य तरह से जल्दी कपड़े सुखाती हैं तो अपनी ट्रिक भी हमारे साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP