कभी-कभी हमारे कपड़ों को थोड़ा ज्यादा केयर की जरूरत होती है। ऐसा नहीं है कि आप सारे कपड़ों को धोने के लिए बस वॉशिंग मशीन में डाल दें और क्विक वॉश करें। कुछ फैब्रिक बहुत ज्यादा डेलिकेट होते हैं और उन्हें वॉशिंग मशीन में नहीं धोया जा सकता है, इसलिए उन्हें ड्राई क्लीन करवाने की जरूरत होती है।
इस तरह से उस कपड़े की गंदगी और दाग भी आसानी से छूट जाते हैं। हां, लेकिन ड्राई क्लीन में आपका बड़ा खर्चा हो जाता है। क्या आपको पता है कि घर पर भी ड्राई क्लीन की जा सकती है? आज जो तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं वो ड्राई क्लीनिंग के आपके काम भी आएंगे।
सबसे पहले करें ये काम-
- ड्राई क्लीन करने से पहले अपने कपड़ों पर लगे 'Care Label' को देख लें। अगर आपके कपड़े में 'Dry Clean Only' लिखा हुआ है तो आप आगे के स्टेप्स पर बढ़ें।
- इसके लिए स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें। अपने कपड़े पर दाग वाले एरिया पर स्टेन रिमूवर लगाएं। अब एक ड्राई क्लीनिंग बैग में कपड़े रखें।
- ड्राई क्लीनिंग की शीट को अनफोल्ड करें और इसे ड्राई क्लीनिंग बैग में एड करें।
- इसे ड्रायर में रखकर मीडियम हीट पर रखें और क्लीनिंग बैग को 30 मिनट के लिए रखें।
- निर्धारित समय बाद अपने कपड़ों को निकाल लें।
हाथों से किस तरह करें ड्राई क्लीन-
- सबसे पहले अपने कपड़े के मटेरियल को चेक कर लें। अगर आपका फैब्रिक फर या लेदर का है तो इसे घर पर ड्राई क्लीन करने से बचें।
- अब एक बाल्टी में लॉन्ड्री डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें और इसमें अपने कपड़े को डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े के दाग वाले एरिया को रगड़कर साफ करें।
- बस अब अपने कपड़ों को आम तरीके से धो लें और उन्हें सुखा लें। आपको कपड़े एकदम साफ हो जाएंगे।
वॉशिंग मशीन में कैसे करें ड्राई क्लीन
अपने कपड़े का केयर लेबल चेक करके उसे मशीन में ठंडे पानी के साथ डालें। अपने नाजुक फैब्रिक के लिए शॉर्ट साइकिल को स्लो स्पीड में चुनें। बस इन्हें ड्राई क्लीन कर लें।
घर पर की जा सकती हैं इन कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग
कोट और जैकेट
अगर कोट और जैकेट का फैब्रिक (लिनन, पॉलिएस्टर, कॉटन) ऐसा है जो मशीन में आसानी से धोया जा सकता है तो उन्हें कपड़े धोने के बैग में डाल दें। दाग वाले एरिया पर स्टेन रिमूवर लगाएं और इन्हें आम तरह से ठंडे पानी में धो लें। इन्हें धोने से पहले केयर लेबल जरूर चेक करें।
सूट और ब्लेज़र
यदि केयर लेबल कहता है कि आपके सूट और ब्लेज़र को ड्राई क्लीन किया जा सकता है, तो ड्राई-क्लीनिंग बैग का उपयोग करें। उसमें ड्राई-क्लीनिंग शीट डालें, फिर मीडियम साइकिल पर 30 मिनट के लिए ड्रायर का उपयोग करें (हैवी ब्लेजर को ड्राई क्लीन कैसे करें)।
ड्रेसेस
अपनी ड्रेसेस को डिटर्जेंट, स्टेन रिमूवर और ठंडे पानी के साथ शॉर्ट साइकिल का उपयोग करके धोएं। डेलिकेट ड्रेसेस को कपड़े धोने के बैग में डालकर ड्राई क्लीनिंग शीट के साथ धोएं।
ब्लैंकेट्स
घर पर केवल उन कंबलों को धोएं जिन पर 'केवल ड्राई क्लीन' लिखा हो। अंदर वाले फैब्रिक को बाहर करें और उन्हें मेश बैग में डाल दें। अपनी सबसे जेंटलेस्ट साइकिल का उपयोग करके, उन्हें एक हल्के डिटर्जेंट के साथ ठंडे पानी के साथ मशीन में धोएं।
इसे भी पढ़ें: घर पर ड्राई क्लीन करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
साड़ियां
बाजार में व्हाइट सॉल्वेंट मिलता है जिसे ड्राई क्लीनर्स भी इस्तेमाल करते हैं। आप इसे लाकर स्टोर कर सकती हैं। इस सॉल्वेंट को एक बाल्टी में डालें और उसमें अपनी ड्राई क्लीन वाली साड़ी को डालकर 15 मिनट भिगो दें। इसके बाद हाथ से कुछ 2-3 मिनट उसे रब करें और निचोड़कर मशीन के स्पिनर में घुमा लें। बस इससे साड़ी का मैल निकल जाएगा और दाग भी हट जाएंगे। इसे आप सुखाकर रख लें (वुलेन कोट धोने के टिप्स)।
अब आप भी इन तरीकों से अपने कपड़ों को घर पर ही ड्राई क्लीन कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि हर कपड़े के केयर लेबल को पढ़ें और उन्हें उल्टा करके ही ड्राई क्लीन करने के लिए डालें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करना न भूलें। साथ ही आप घर पर किस तरह से ड्राई क्लीन करती हैं वो भी कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों