How To Reach Madhyamaheshwar Temple: भगवान केदारनाथ मंदिर का कपाट खुलते ही कई श्रद्धालु पंच केदार के दर्शन के लिए निकल जाते हैं। पंच केदार मंदिरों का दर्शन करना शुभ माना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मदमहेश्वर मंदिर, पंच केदार मंदिरों में से एक माना जाता है। अन्य पंच केदार मंदिरों की तरह जब मदमहेश्वर मंदिर का कपाट खुलता है, तब भारी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में मदमहेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको मंदिर तक पहुंचने का बेस्ट रूट बताने जा रहे हैं। मदमहेश्वर मंदिर रूट में पड़ने वाली इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
आर्टिकल में मदमहेश्वर मंदिर का रूट और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि मदमहेश्वर मंदिर रुद्रप्रयाग जिले के गौंडार गांव में स्थित है। इस मंदिर को मद्महेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
आपको यह भी बता दें कि मदमहेश्वर मंदिर की ऋषिकेश से करीब 225 किमी और हरिद्वार से करीब 202 किमी की दूरी पर पड़ता है। आपको यह भी बता दें कि मदमहेश्वर मंदिर समुद्र तल से करीब 11 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: Tungnath Temple: शिव के सबसे ऊंचे तुंगनाथ मंदिर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें
आप देश के किसी भी कोने से मदमहेश्वर मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं। मदमहेश्वर मंदिर जाने के लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार या फिर ऋषिकेश पहुंचना होगा। हरिद्वार से मदमहेश्वर मंदिर जाना आसान होगा, क्योंकि देश के किसी भी कोने से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश का अपना रेलवे स्टेशन नहीं है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद हरिद्वार बस स्टैंड से बस लेकर आपको सबसे पहले उखीमठ जाना होगा। उखीमठ पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर आपको रांसी गांव पहुंचना होगा। रांसी गांव से ही मदमहेश्वर मंदिर शुरू होती है, जो करीब 16 किमी लंबी है।
मदमहेश्वर मंदिर के आसपास ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-
मदमहेश्वर मंदिर के आसपास किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गौंडार गांव ही पहुंचते हैं। गौंडार गांव, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों की खूबसूरती के लिया जाना जाता है। यह गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित रांसी गांव किसी खजाने से कम नहीं है। यहां गांव अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। इस गांव का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
मदमहेश्वर मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित नानू चट्टी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां से हिमालय की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। नानू चट्टी, रांसी गांव से मदमहेश्वर मंदिर की ट्रेकिंग के बीच ही पड़ता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@psyclepath_07,ilove_uttrakhand_sanskriti/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।