Tungnath Temple: शिव के सबसे ऊंचे तुंगनाथ मंदिर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें

Places Near Tungnath Temple: अगर आप भी तुंगनाथ मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो दर्शन के बाद आसपास में स्थित इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। ट्रिप यादगार हो जाएगी।
image

Best Places Near Tungnath Temple: भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर के बारे में जिक्र होता है, तो सबसे पहले तुंगनाथ मंदिर का नाम लिया जाता है। यह मंदिर समुद्र तल से करीब 12 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

तुंगनाथ मंदिर, भगवान शिव को समर्पित पंच केदार में से एक माना जाता है। केदारनाथ मंदिर की तरह तुंगनाथ मंदिर के दर्शन करने देश के हर कोने से हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

पर्यटक जब तुंगनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, तो सिर्फ मंदिर का दर्शन करके ही वापस लौट जाते हैं और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको तुंगनाथ मंदिर के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके खुशी से झूम उठेंगे।

सारी गांव (Sari Village)

Sari Village

तुंगनाथ मंदिर के आसपास में स्थित किसी हसीन और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सारी गांव का ही नाम लेते हैं। तुंगनाथ मंदिर के आसपास में स्थित सारी एक छोटा, लेकिन बेहद ही मनमोहक गांव माना जाता है।

सारी गांव एक शांत हिमालयी गांव माना जाता है, जो बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। सारी गांव से हिमालय पर्वतों की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ट्रेकिंग, कैम्पिंग और हाइकिंग के लिए भी जाना जाता है।

  • दूरी-तुंगनाथ मंदिर से सारी गांव की दूरी करीब 19 किमी है।

देवरिया ताल (Deoria tal)

Deoria tal

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित देवरिया ताल (झील) तुंगनाथ मंदिर के आसपास घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। मान्यता के अनुसार देवरिया ताल 'देवताओं की झील' के नाम से भी प्रसिद्ध है।

देवरिया झील क्रिस्टल जैसे साफ पानी और लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है। देवरिया ताल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस झील से हिमालय पर्वतों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है। बर्फबारी में इस झील की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-तुंगनाथ से देवरिया ताल की दूरी करीब 21 किमी है।

ऊखीमठ (Why Ukhimath Is So Famous)

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूदऊखीमठ, रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है।ऊखीमठ , ठंडी-ठंडी हवाओं और लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है।

ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है। सर्दियों के समय केदारनाथ मंदिर और मध्यमहेश्वर मंदिर की डोली को ओंकारेश्वर मंदिर में ही छह महीने तक रखा जाता है। उखीमठ में ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-तुंगनाथ से ऊखीमठ की दूरी करीब 29 किमी है।

चोपता (Chopta Best Places)

Chopta Best Places

अगर आप तुंगनाथ ट्रिप में किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको चोपता पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित चोपता, रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। प्रकृति प्रेमियों के लिए चोपता को स्वर्ग माना जाता है।

चोपता, अपनी खूबसूरती के अलावा अन्य कई वजहों से प्रसिद्ध है। चोपता से नंदा देवी, त्रिशूल और चौखंबा चोटियों की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। इसके अलावा, चोपता कई एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। गर्मी के मौसम में चोपता को बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

  • दूरी-दूरी-तुंगनाथ से चोपता की दूरी करीब 83 किमी है।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],choptatravels/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP