herzindagi
image

Lucknow To Kedarnath: लखनऊ से केदारनाथ के लिए ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप, यादगार रहेगी यात्रा

Lucknow To Kedarnath Trip: अगर आप भी लखनऊ से केदारनाथ जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे शानदार और यादगार यात्रा कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-06, 09:44 IST

Lucknow To Kedarnath Yatra: केदारनाथ की यात्रा हिन्दू समाज में बेहद ही पवित्र और धार्मिक यात्रा मानी जाती है। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी केदारनाथ के दर्शन के लिए देश भर से भक्त भगवान के दरबार में पहुंच रहे हैं।

इस साल 2 मई को केदारनाथ मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया। जब से मंदिर का कपाट खुला है तब से दक्षिण भारत से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत से हर दिन हजारों लोग केदारनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं।

आहार आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से केदारनाथ के दर्शन के लिए प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप शानदार और यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

लखनऊ से हरिद्वार पहुंचें

lucknow to kedarnath yatra

अगर आप लखनऊ से केदारनाथ जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचना होगा। ऐसे में आप ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सस्ते में और आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप ट्रेन संख्या 14229, 12327 या 15119 में टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर आप रात को लखनऊ से ट्रेन पकड़ते हैं, तो अगले दिन सुबह-सुबह हरिद्वार पहुंच जाएंगे। हरिद्वार पहुंचने के बाद आप आसानी से केदारनाथ के लिए उत्तराखंड रोडवेज बस या प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं। बस का किराया 350-500 रुपये के बीच होता है।

नोट: लखनऊ से ऋषिकेश के लिए कोई डायरेक्ट कोई ट्रेन चलती है। हालांकि, लखनऊ से ऋषिकेश के लिए प्राइवेट बसें चलती हैं।

इसे भी पढ़ें: Free Seva In Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा में भक्तों को फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, लाभ उठाना न भूलें

हरिद्वार से सोनप्रयाग पहुंचें

lucknow to kedarnath yatra trip

हरिद्वार पहुंचने के बाद अगला पड़ाव सोनप्रयाग है। इसके लिए आप जिस दिन हरिद्वार पहुंचते हैं उस दिन हरिद्वार में स्टे कर सकते हैं या उसी दिन सोनप्रयाग के लिए बस भी पकड़ सकते हैं।

हरिद्वार बस स्टैंड से सोनप्रयाग के लिए नियमित बस चलती रहती है। हालांकि, रात में नहीं चलती है। अगर आप सुबह-सुबह उत्तराखंड रोडवेज बस लेते हैं, तो ऋषिकेश, देवप्रयाग और रुद्रप्रयाग होते हुए शाम तक सोनप्रयाग पहुंच जाएंगे। हरिद्वार से सोनप्रयाग उत्तराखंड रोडवेज बस का किराया करीब 500-700 रुपये के बीच में होता है।

सोनप्रयाग या गौरीकुंड में स्टे करें

lucknow to kedarnath trip

कई लोगों के मन से यह सवाल चलते रहता है कि हरिद्वार से सोनप्रयाग पहुंचने के बाद सोनप्रयाग में स्टे करना चाहिए या गौरीकुंड में। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि केदारनाथ जाते समय गौरीकुंड में स्टे करना चाहिए, क्योंकि केदारनाथ के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत गौरीकुंड से ही होती है।

अगर आप सोनप्रयाग में स्टे करते हैं, तो अगले दिन लोकल टैक्सी या कैब लेकर गौरीकुंड आना होगा और फिर ट्रेकिंग की शुरुआत करनी पड़ेगी। यह अक्सर होता है कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचने में समय बर्बाद हो जाता है।

सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचें

lucknow to kedarnath yatra plan

सोनप्रयाग पहुंचने के बाद आपको गौरीकुंड पहुंचना होगा, जहां से केदारनाथ के लिए ट्रेकिंग शुरू होती है। आपको बता दें कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दूरी करीब 6 किमी है। सोनप्रयाग से लोकल टैक्सी लेकर आप गौरीकुंड जा सकते हैं। गौरीकुंड पहुंचने के बाद आप भगवान केदारनाथ के लिए ट्रेकिंग शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Trip: केदारनाथ ट्रेक में इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

केदारनाथ मंदिर पहुंचने के बाद

अगर आप सुबह-सुबह केदारनाथ के लिए निकलते हैं, तो शाम तक केदारनाथ पहुंच जाएंगे। शाम के समय केदारनाथ की आरती देखने के बाद रात को मंदिर के आसपास स्टे कर सकते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह भगवान केदारनाथ का दर्शन करने के बाद वापस लखनऊ के लिए निकल सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।