What Is Free In Kedarnath Yatra 2025: देश में स्थित सबसे प्रमुख और पवित्र पंच केदार का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले केदारनाथ मंदिर का नाम लिया जाता है। भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ पूरे विश्व के प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।
समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए हर साल लाखों भक्त पहुंचते हैं। इस साल केदारनाथ की यात्रा 2 मई से शुरू है और अक्टूबर 23 को खत्म हो जाएगी।
अगर आप भी आगामी दिनों में अकेले या अपनों के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लाभ फ्री में उठा सकते हैं।
यह लगभग हर कोई जानता है कि केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्री को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, लेकिन कई लोगों को आज भी यह लगता है रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा देना होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फ्री है। रजिस्ट्रेशन के लिए न ही उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार पैसा लेती है। आप इस यात्रा के लिए अपना और अपनों का फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि, बहुत साल पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा लिया जाता था।
इसे भी पढ़ें: Rishikesh To Badrinath: ऋषिकेश और बद्रीनाथ रूट में पड़ने वाली इन जगहों पर घूमना किसी स्वर्ग से कम नहीं
केदारनाथ यात्रा पूरे देश की एक प्रसिद्ध यात्रा है। इस यात्रा में सिर्फ दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु या मेघालय से नहीं, बल्कि लगभग हर राज्य से भक्त यात्रा में शामिल होते हैं। यात्रा में कई राज्यों की समिति फ्री में भोजन देती है।
भारी संख्या में आते भक्तों को देखते हुए कई संगठन और समिति श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन देती है। जैसे- केदारनाथ धाम सेवा समिति, रामानंद आश्रम सेवा दल और श्री बर्फानी सेवा दल मुफ्त यात्रियों को भोजन प्रदान देते हैं। ऐसे में आप भी यात्रा के दौरान फ्री में भोजन कर सकते हैं।
फ्री रजिस्ट्रेशन और फ्री में भोजन का लाभ उठाने के बाद आप केदारनाथ की यात्रा में फ्री मेडिकल जांच का भी लाभ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि हर साल कोई न कोई समिति केदारनाथ भक्तों के लिए फ्री मेडिकल जांच का शिविर लगाती है। जैसे-स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल अस्पताल द्वारा केदारनाथ तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करता है।
केदारनाथ यात्रियों को यात्रा के दौरान वॉशरूम या टॉयलेट की परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय सरकार द्वारा यात्रियों को फ्री वॉशरूम या टॉयलेट की सुविधा प्रदान की जाती है।
कहा जाता है कि जगह-जगह चलता-फिरता टॉयलेट और वॉशरूम उपलब्ध रहता है, जहां यात्री फ्रेश हो सकते हैं। फ्रेश होने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है। यात्रा में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग चलता-फिरता वॉशरूम या टॉयलेट उपलब्ध रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।