Dharali Village: उत्तराखंड का धराली गांव घूमा क्या आपने? जीवन में एक बार जरूर जाएं

Uttarakhand Hidden Places: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं, तो इस बार मसूरी या नैनीताल नहीं, बल्कि धराली गांव पहुंच जाएं।
image

Uttarakhand Hidden Villages: देश के खूबसूरत और प्रमुख पहाड़ी राज्य का नाम लिया जाता है, तो उत्तराखंड उस लिस्ट में टॉप पर रहता है। उत्तराखंड को पूरे भारत में 'देवों की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड देश का पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है। इस राज्य में स्थित मसूरी से लेकर नैनीताल और ऋषिकेश से लेकर चोपता जैसे हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

उत्तराखंड की चर्चित जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन धराली गांव के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको धराली गांव की खूबसूरती और खासियत बताने जा रहे हैं। गर्मियों में धराली गांव घूमना न भूलें।

धराली गांव उत्तराखंड में कहां है? (Where is dharali village in uttarakhand)

Where is dharali village in uttarakhand

धराली गांव की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह गांव उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक और राजगढ़ी तहसील में स्थित है। यह खूबसूरत गांव भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि धराली गांव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 218 किमी दूर है। इसके अलावा, धराली गांव, उत्तरकाशी मुख्य जिले से करीब 78 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में हल्द्वानी के आसपास की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें

धराली गांव की खासियत (Why dharali village is famous)

Why dharali village is famous

समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद धराली उत्तरकाशी जिले की सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगहों में से एक है। इस गांव को पूरे उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन और अद्भुत खजाना माना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार और अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धरली गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस गांव का शांत और शुद्ध वातावरण भी हर किसी को मोहित कर सकता है। बर्फबारी में यहां जाना आसान नहीं होता है।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है धराली गांव? (Dharali village is famous for Traveller)

Dharali village is famous for Traveller

धराली गांव पर्यटकों के लिए किसी हसीन खजाने से कम नहीं है। पर्यटक हिमालय की खूबसूरती से लेकर शांत और एकदम शुद्ध वातावरण में घूमना पसंद करते हैं, तो उनके लिए धराली गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

धराली गांव को गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, क्योंकि गर्मियों के दिनों में यहां का तापमान करीब 10°C से 20 °C के बीच ही रहता है। धराली गांव का आकाशीय नजारा भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। धराली गांव अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

धराली गांव के आसपास घूमने की जगहें (Best places near dharali village)

धराली गांव की खूबसूरती का दीदार करने के बाद आप पास में स्थित कुछ हसीन और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-

हर्षिल वैली

Best places near dharali village

धराली गांव से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित हर्षिल, उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत और मनमोहक वैली में से एक है। हर्षिल घाटी उत्तराखंड का मुकुट मानी जाती है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:Sleeping Tourism क्या है और देश में कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं आप? यहां जानें

गंगोत्री

उत्तराखंड के चार धाम स्थलों में शामिल गंगोत्री, धरली गांव के आसपास में घूमने के लिए एक प्रमुख स्थल है। यहां गंगोत्री का दर्शन करने के बाद हिमालय की खूबसूरती को निहार सकते हैं। गंगोत्री को एक्सप्लोर करने के बाद कुछ ही दूरी पर स्थित गंगनानी जैसी खूबसूरत जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP