Hidden Villages In HP: जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बर्फबारी से पहले हिमाचल के इन खूबसूरत गांवों में घूम आएं

Villages In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की असल खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं, तो शिमला-मनाली को छोड़कर इन खूबसूरत गांवों में पहुंच जाएं।
image

Beautiful Villages In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक प्रमुख पहाड़ी राज्य है। हिमाचल प्रदेश का इलाका पहले केंद्रशासित प्रदेश हुआ करता है और साल 1971 में एक राज्य के रूप में घोषित किया गया।

पहाड़ी राज्य होने के चलते हिमाचल प्रदेश में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी जैसी जगहों पर कुछ अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

हिमाचल की चर्चित जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन इस राज्य की हसीन वादियों में ऐसे कई गांव मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुछ अनदेखे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमना आपका भी सपना हो सकता है। बर्फबारी से पहले आप यहां घूम आएं।

हिक्किम गांव (Hikkim Village)

Hikkim Village

समुद्र तल से करीब 14 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद हिक्किम हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ हसीन खजाना है। यह खूबसूरत गांव हिमाचल प्रदेश के काजा से करीब 46 किमी की दूरी पर मौजूद है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नीले आसमान और झील-झरने हिक्किम गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। रात के समय जब यहां आकाश में तारे टिमटिमाते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे अंतरिक्ष में घूम रहे हों। बर्फबारी इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। आपको बता दें कि हिक्किम में ही दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:Oct-Nov Long Weekend: अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

मशोबरा गांव (Mashobra Village)

Mashobra Village

शिमला आप का कभी न कभी जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन पास में ही स्थित मशोबरा गांव के बारे में बहुत कम ही सुना होगा। यह खूबसूरत गांव शिमला से करीब 15 किमी की दूरी पर एक पहाड़ी बस हुआ है।

समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद मशोबरा गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने इस गांव की खूब खूबसूरती बढ़ाते हैं। आपको बता दें कि मशोबरा गांव में ही राष्ट्रपति निवास है, जिसे राष्ट्रपति के लिए आधिकारिक ग्रीष्मकालीन विश्राम स्थल माना जाता है।

कल्पा गांव (Kalpa Village)

Kalpa Village

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले स्थित कल्पा हिमाचल के सबसे खूबसूरत गांवों से एक माना जाता है। यह गांव समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। यह खूबसूरत गांव रिकांग पियो से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।

कल्पा गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां से कैलाश पर्वत की बर्फीली चोटियां आसानी से दिख जाती हैं। इस खूबसूरत गांव को सेब बागानों का घर भी बोला जाता है। यहां आप ट्रैकिंग और हाईकिंग से लेकर कैम्पिंग जैसी शानदार एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि बर्फबारी के समय यहां की सड़के बंद हो जाती है।

नग्गर गांव (Naggar Village)

Naggar Village

हिमाचल में व्यास नदी के किनारे स्थित नग्गर एक खूबसूरत गांव है। यह खूबसूरत गांव समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और घास के मैदान इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

नग्गर गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सेब बागानों के लिए भी जाता है। कहा जाता है कि यहां के सेब दुनिया भर में सप्लाई होते हैं। नग्गर गांव, एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी जन्नत माना जाता है। खासकर, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए यहां हर दिन दर्जन से भी पर्यटक पहुंचते हैं। आपको बता दें कि यह गांव कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें:Family Destinations: नवंबर में परिवार के साथ देश की इन शानदार जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

इन गांवों को भी एक्सप्लोर करें

हिमाचल प्रदेश में अन्य ऐसे और भी कई खूबसूरत गांव मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- किब्बर, लंग्ज़ा, रक्छम और सराहन जैसे शानदार गांवों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected]/sameerbirbalphotography/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP