Oct-Nov Long Weekend: अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं, तो अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर की शुरुआत में 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

October And November Long Weekend: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं।

घूमने की बात होती है, तो एक घुमक्कड़ व्यक्ति के लिए सब दिन बराबर होता है, लेकिन जब कामकाजी लोग घूमने के बारे में सोचते हैं, तो लंबी छुट्टी या लंबे वीकेंड का इंतजार करते हैं, ताकि आराम में मौज-मस्ती कर सकें।

अगर आपसे यह बोला जाए कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर के शुरुआत में 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर की शुरुआत में एक दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का प्लान बना सकते हैं।

अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड (October And November Long Weekend)

October And November Long Weekend

अगर आप 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, आसानी से परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 30 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी और आप पूरे 5 दिनों तक घूमने का मजेदार और धमाकेदार लुत्फ उठा सकते हैं। आइए तारीख के माध्यम से समझते हैं-

इसे भी पढ़ें:Family Destinations: नवंबर में परिवार के साथ देश की इन शानदार जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड तारीख (October And November Long Weekend Dates)

October And November Long Weekend Dates

  • 30 अक्टूबर -(बुधवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 31 अक्टूबर- (गुरुवार- छोटी दिवाली की छुट्टी)
  • 1 नवंबर- (शुक्रवार- बड़ी दिवाली की छुट्टी)
  • 2 नवंबर- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 3 नवंबर (रविवार- वीकेंड की छुट्टी)

इस तरह आप सिर्फ 30 अक्टूबर, बुधवार को ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेकर 1-2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक देश की कई शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places To Visit October And November Long Weekend)

अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड पर देश में घूमने के लिए एक से एक खूबसूरत और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप दिवाली का शानदार आनंद भी उठा सकते हैं। जैसे-

अयोध्या (Ayodhya)

दिवाली के खास मौके पर देश की किसी शानदार और बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, कई लोग सबसे पहले अयोध्या ही पहुंचते हैं। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या को दिवाली के समय खूबसूरत अंदाज में सजाया जाता है।

अयोध्या में राम मंदिर लेकर हनुमानगढ़ी और सरयू नदी के किनारे लाखों की संख्या में दीप जलाए जाते हैं। जब यहां दीप जलाते हैं, तो नजारे बेहद ही मनमोहक हो जाते हैं।

उदयपुर (Udaipur)

Udaipur

अगर आप शाही अंदाज में दिवाली का उत्सव देखना चाहते हैं, तो अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड में आपको राजस्थान के उदयपुर में पहुंच जाना चाहिए। झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर में शानदार तरीके से दिवाली सेलिब्रेट किया जाता है।

दिवाली के खास मौके पर जब उदयपुर की झीलों के किनारे-किनारे आतिशबाजी होती है, तो पूरा शहर चमक उठता है। दिवाली के मौके पर शहर के कई फोर्ट्स को लाइटों से सजा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: हरियाणा के बिलासपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

शिमला (Shimla)

Shimla

अगर आप अक्टूबर-नवंबर लॉन्ग वीकेंड को सेलिब्रेट करने पहाड़ों में जाना चाहते हैं, तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंच जाना चाहिए। शिमला हिमाचल के टॉप डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है।

दिवाली के खास मौके पर शिमला मॉल रोड को लाइटों से सजा दिया जाता है। इन लाइट्स के बीच आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार शाम बिता सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP