Where to go for sleeping tourism: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी घुम्मकड़ से लेकर कामकाजी लोगों को समय मिलता है, वो देश की खूबसूरत और हसीन जगहों पर सुकून का पल बिताने पहुंच जाते हैं।
घुम्मकड़ या कामकाजी लोग घूमने निकलते हैं, तो ट्रैवल ट्रेंड को भी खूब फॉलो करते हैं। केव टूरिज्म ट्रैवल ट्रेंड के अलावा, आजकल स्लीपिंग टूरिज्म भी खूब ट्रेंड कर रहा है। आजकल हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह स्लीपिंग टूरिज्म क्या है और इसके लिए कहां-कहां घूमने जा सकते हैं।
अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर यह स्लीपिंग टूरिज्म क्या है और इसके लिए देश की किन-किन शानदार जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
स्लीपिंग टूरिज्म क्या है? (What is sleeping tourism)
स्लीपिंग टूरिज्म के बारे में अगर बात की जाए तो इसका सरल मतलब 'नींद के लिए घूमना होता' है। आजकल यह ट्रैवल ट्रेंड पर्यटकों के बीच में खूब लोकप्रिय हो रहा है। एक तरह से घूमना कम और सोना अधिक पसंद किया जाता है।
स्लीपिंग टूरिज्म के अंतर्गत पर्यटक जब घूमने जाते हैं, तो किसी जगह को एक्सप्लोर करने से अधिक सोना पसंद करते हैं। कई लोगों का मानना है कि इस ट्रेंड के जरिए पर्यटक अपनी नींद की गुणवत्ता में सुधार और सेहत को बेहतर बनाने के लिए यात्रा करते हैं। एक तरह से सिर्फ और सिर्फ आराम और सोने के लिए जाते हैं।
स्लीपिंग टूरिज्म लोगों के बीच क्यों फेमस है? (Why sleeping tourism is famous)
स्लीपिंग टूरिज्म एक घुम्मकड़ के बीच में फेमस तो है ही साथ में कामकाजी लोगों के बीच भी खूब लोकप्रिय हो रहा है। खासकर, जो लोग अपने काम को लेकर कुछ अधिक परेशान होते हैं और काम की वजह से नींद नहीं आती है, उनके बीच खूब लोकप्रिय है।
कामकाजी लोग जब अधिक काम की बोझ से परेशान होने लगते हैं तब वो दूर किसी शांत और शुद्ध वातावरण में सुकून का पल बिताने और सोने के लिए पहुंच जाते हैं। हालांकि, अब यह ट्रैवल ट्रेंड सिर्फ कामकाजी लोगों तक ही सीमित नहीं है। यह विदेशों के साथ-साथ अब भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है।
स्लीपिंग टूरिज्म के लिए कहां घूमने जाएं (Where to go for sleeping tourism)
भारत में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां स्लीपिंग टूरिज्म के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। आइए कुछ बेहतरीन राज्य और जगहों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में हल्द्वानी के आसपास की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें
हिमाचल प्रदेश
भारत में स्लीपिंग टूरिज्म के लिए किसी बेस्ट राज्य की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का नाम लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हिमाचल को स्लीपिंग स्टेट के रूप में भी जाना जाता है।
स्लीपिंग टूरिज्म के लिए हिमाचल प्रदेश में शिमला से लेकर डलहौजी, धर्मशाला, कसोल और स्पीति वैली जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं। यहां के शांत और शुद्ध वातावरण स्लीपिंग टूरिज्म के लिए बेस्ट माने जाते हैं।
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिसे स्लीपिंग टूरिज्म के लिए खूब पसंद किया जाता है। इसके लिए कई लोग ऋषिकेश से लेकर औली, नैनीताल, मसूरी, चोपता और चकराता जैसी जगहों पर पहुंचते हैं। उत्तराखंड की जगहों पर सुकून का पल बिताया जा सकता है। इसके अलावा, आय दक्षिण भारत में मुन्नार, वायनाड और कूर्ग को भी डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pixcellence_by_aman.channa,kevinstandage1
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों