herzindagi
what is china litchi,

शाही लीची और चीनी लीची में कैसे पहचानें फर्क?

लीची का सीजन आ चुका है बाजार में रसदार और मीठे लीची मिलने लगे हैं। आमतौर पर मार्केट में शाही और चाइना दो तरह के लीची मिलते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शाही लीची मीठे होते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 18:18 IST

लीची खाना हम सभी को पसंद है। गर्मियों में जून के शुरुआत के साथ मार्केट में लीची भी मिलने लगता है। लीची गर्मियों में आने वाला एक स्वादिष्ट और मीठा मौसमी फल है, जो हर किसी को पसंद है। गर्मियों में आने वाला यह स्वादिष्ट फल बिहार की आन,बान शान है। बिहार में लीची को प्राइड ऑफ बिहार भी कहा जाता है। बिहार में प्रमुख रूप से दो किस्म की लीची उगाई जाती है, जिसमें है चीनी लीची (चाइना लीची) और शाही लीची है। ये दोनों ही लीची बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में पाया जाता है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से यह लीची भारत के कई शहरों में डिलीवर होता है। बता दें कि चीनी और शाही लीची ये दोनों ही स्वाद, गुण और रंग तीनों में बहुत अलग होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इन दोनों में क्या अंतर है और दोनों की पहचान कैसे करें।

शाही लीची और चीनी लीची में क्या अंतर है?

difference between shahi and china litchi

शाही लीची मुजफ्फरपुर की शान है। मुजफ्फरपुर जिला में सबसे ज्यादा लीची का उत्पादन होता है। जिसमें ग्राहकों की पहली पसंद शाही लीची होती है। जिन्हें शाही लीची और चाइना लीची के स्वाद में अंतर पता होता है, वो मार्केट में शाही लीची की डिमांड ज्यादा करते हैं।

स्वाद में है अंतर

शाही लीची का स्वाद बेहद मीठा और रसीला होता है। वहीं शाही लीची के मुकाबले चाइना लीची कम मीठा और रसदार होता है। स्वाद और मिठास में अंतर के कारण लोग शाही लीची की डिमांड ज्यादा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या खाली पेट लीची खाना सही है? एक्सपर्ट से जानें 

दाम में है अंतर

शाही लीची की डिमांड ज्यादा होने के कारण मार्केट में इसका दाम भी महंगा होता है। बता दें कि शाही लीची जहां थोक में 150 रुपये तक मिलता है, वहीं चाइना लीची का दाम 70-80 रुपये तक होता है।

रंग और बनावट में है अंतर

What is the difference between Shahi litchi and China litchi

शाही लीची का रंग और बनावट चीनी लीची से बहुत अलग होता है आप रंग और बनावट देखकर यह पहचान सकते हैं कि यह लीची की कौन सी किस्म हैं। शाही लीची गोल और लाल होता है, वहीं चाइना लीची थोड़ा अंडाकार और कम लाल होता है।

इसे भी पढ़ें: लीची खरीदते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

बीज होते हैं दोनों के अलग

खाने के बाद यदि आपको स्वाद से लीची के किस्मों ( लीची के किस्म) में अंतर नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बता दें कि शाही लीची के बीज काफी छोटे होते हैं, वहीं चाइना लीची के बीज बड़े होते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।