herzindagi
avoid these mistakes while buying the litchi in hindi

लीची खरीदते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

लीची खरीदते समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार से आपके शरीर को नुकसान न पहुंचे। चलिए जानते हैं ताजी खट्टी-मीठी लीची आप कैसे चुन सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 13:25 IST

गर्मियों में जब भी रसदार फलों की बात आती है तो लीची का ख्याल हमारे दिमाग में जरूर आता है। लीची सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि अच्‍छी सेहत भी प्रदान करती है। लीची में फोलेट, पोटैश‍ियम, मैग्‍न‍िश‍ियम, विटामिन सी, व‍िटाम‍िन बी6 जैसे न्‍यूट्र‍िएंट्स मौजूद होते हैं और इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी होती है, पर मार्केट से लीची खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि आप खराब या केमिकल से पकी हुई लीची आप न खरीद लें।

1)लीची का आकार न देखना

mistakes you should avoid while buying litchi

मार्केट से लीची खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके आकार बहुत बड़ा न हो। अगर लीची बहुत बड़ी है तो हो सकता है कि उसे केमिकल की मदद से पकाया गया हो। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि ऊपर से लीची के छिलका सफेद या बहुत अधिक भूरा न हो।(गर्मियों में लीची से बनाएं ये तीन रेसिपी)

अगर आप ऐसी लीची खरीद लेती हैं जिसका छिलका भूरा या फिर सफेद रंग का है, तो वह जल्दी खराब हो जाती है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इस तरह की लीची न खरीदें।

इसे जरूर पढ़ें- घर पर इस आसान विधि से बनाएं टेस्टी लीची रायता, करेंगे सभी पसंद

2)कच्ची लीची की पहचान न करना

कई लोग लीची खरीदते समय यह सही से चेक नहीं करते हैं कि लीची सही से पकी है या नहीं। वैसे तो आप कच्ची लीची भी खाने लायक होती है पर कच्ची लीची खाने से पेट में दर्द हो सकता है इसलिए हमेशा पका हुआ फल ही खाएं। आपको कच्ची लीची की पहचान करने के लिए लीची के ऊपरी भाग को छू कर देखना होगा। अगर लीची बाहर से बहुत सख्त है, तो इसका मतलब है कि वह कच्ची लीची है।

3)लीची के छिलका को ध्यान से न देखना

कई बार लीची अंदर से सड़ी हुई होती है पर वह बाहर के भाग से नहीं पाता चलता है। यह पता लगाने के लिए आपको लीची का छिलका ध्यान से देखना होगा। अगर लीची का छिलका टूटा हुआ है या ज्यादा गीला है, तो लीची में सड़न हो सकती है, ऐसी लीची न खाएं। इस तरह की लीची खाने से आपके पेट में दर्द भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:फल-सब्जियों को कर रही हैं क्लीन तो इन चार टिप्स को ना करें नजरअंदाज

इस प्रकार से आप मार्केट से सही लीची खरीद सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।