Indian Railways Running Status: ट्रेन पकड़ने के लिए अक्सर लोग समय से आधे-एक घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगे नोटिस बोर्ड और अनाउसमेंट पर नजर बनाए रखते हैं। लेकिन बदलते समय के साथ अब लोग ट्रेन से जुड़ी अपडेट देखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप और आईआरसीटीसी साइट की मदद लेते हैं। लेकिन, कई बार नेटवर्क एरर या साइट पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है, जिससे स्टेशन पहुंचने में देरी हो जाती है। साथ ही कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है।
अगर आप इन सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो आप वॉट्सऐप की मदद ले सकती हैं। जी हां, वॉट्सऐप की मदद से आप बिना किसी अन्य ऐप के ट्रेन रनिंग स्टेट देख सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
वॉट्सऐप ट्रेन स्टेस्ट देखने में कैसे करता है मदद?
अगर आप वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं, तो अब आपको ट्रेन के रनिंग स्टेटस को चेक करने के लिए किसी तीसरी पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। बता दें कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वॉट्सऐप से ट्रेन स्टेट देखने की सुविधा प्रदान की है।
यह सुविधा भारतीय रेल की वेबसाइट और वॉट्सऐप के बीच की पार्टनरशिप का परिणाम है, जिसके तहत आप वॉट्सऐप पर सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए आपको बस ट्रेन नंबर भेजना होता है और वॉट्सऐप आपको ट्रेन का स्टेटस, रूट, रियल टाइम लोकेशन की जानकारी प्रदान कर देगा। इस सेवा के माध्यम से आपको ट्रेनों के समय को ट्रैक रखने में आसानी होगी। साथ ही आप अपने सफर के दौरान ट्रेन की जानकारी से अपडेट रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Train live Location: बिना इंटरनेट के भी ट्रैक कर सकते हैं ट्रेन की लाइव लोकेशन, जानें क्या है प्रोसेस
वॉट्सऐप पर कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस?
- सबसे पहले अपने कॉटेक्ट में भारतीय रेलका ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर +91 8750 000 000 सेव करें।
- इस नंबर को सेव करने के बाद आप ट्रेन स्टेटस और ट्रेन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
- अब सेव किए गए नंबर पर मैसेज में अपनी ट्रेन का नंबर जैसे Train 12345 टाइप कर सेंड करें।
- इसके बाद आपकी ट्रेन का रियल टाइम , स्टेशन, अगर ट्रेन लेट है, तो डिले टाइमिंग, रूट और ट्रेन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन कैंसिल हुई है या नहीं इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करें, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों