Train live Location: बिना इंटरनेट के भी ट्रैक कर सकते हैं ट्रेन की लाइव लोकेशन, जानें क्या है प्रोसेस

GPS मोड आपको ट्रेन की सटीक लोकेशन बताता है, लेकिन इसके लिए आपके डिवाइस में GPS ऑन होना जरूरी है।

 
can track my train without Internet

भारत में ट्रेन यात्रा एक लोकप्रिय और किफायती विकल्प है। हर दिन लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। यात्रा के दौरान, ट्रेन की लोकेशन जानना जरूरी होता है, ताकि आप अनुमान लगा सकें कि आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कितना समय लगेगा या फिर आपकी ट्रेन स्टेशन पर आने में कितना समय लेगी। लेकिन क्या होगा अगर आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना यात्रा कर रहे हैं? तो चिंता न करें, आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन की लोकेशन देख सकते हैं।

जी हां, आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं। इसके लिए, भारतीय रेलवे ने एक सेवा शुरू की है जिसे "सेल्फ ट्रैकिंग ट्रेन" (Self-Tracking of Trains) कहा जाता है। इस सेवा के माध्यम से, आप एक SMS के जरिए ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं। ट्रेन की लाइव लोकेशन को बिना इंटरनेट के ट्रैक करने के लिए, आपको ट्रेन के आधारित लोकेशन सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के ट्रेन की लोकेशन कैसे देखें?

How can I check my train status on my phone

SMS के माध्यम से

आपको एक SMS भेजना होगा ट्रेन की शुरुआती तीन अक्षरों के नाम के साथ, फॉलोड बाय ट्रेन नंबर पर। उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रेन नंबर 12345 की लाइव लोकेशन जानना चाहते हैं, तो आपको एक SMS भेजना होगा SPOT 12345 और इसे 139 पर भेजें। इसके बाद, आपको ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन से करने जा रही हैं सफर तो इस ऐप का उठाएं फायदा, सफर में नहीं होगी परेशानी

Where is My Train ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

Where is My Train ऐप काम का ऐप है, जो आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन, अगले स्टेशन की जानकारी और अनुमानित आगमन का समय बताता है। यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है। इसमें लोकेशन पता करने के तीन मोड होते हैं - इंटरनेट, सेल टॉवर, और GPS। आप इंटरनेट या सेल टावर का इस्तेमाल करके ट्रेन की लाइव लोकेशन को पता लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उस ट्रेन में सफर करना चाहिए जिसकी लोकेशन को आप जानना चाहते हैं।

How can check my train status on my phone

ऐप में तीन लोकेशन मोड हैं

  • इंटरनेट: यह मोड सबसे सटीक लोकेशन प्रदान करता है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
  • सेल टॉवर: यह मोड आपको ट्रेन की अनुमानित लोकेशन बताता है, भले ही आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो।
  • GPS: यह मोड आपको ट्रेन की सटीक लोकेशन बताता है, लेकिन इसके लिए आपके डिवाइस में GPS ऑन होना जरूरी है।

Where is My Train ऐप के इंटरनेट मोड का इस्तेमाल करने पर, ऐप NTES (National Train Enquiry System) के सर्वर से कनेक्ट होता है और लाइव लोकेशन बताता है। यह सिस्टम भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेनों की लोकेशन को ट्रैक करता है। इसमें तत्काल अपडेट किए जाने वाले डेटा का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आपको इस मोड में सही और नए लोकेशन पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ ट्रेन में सफ़र करने पर फ्री में मिल सकती हैं ये सुविधाएं , जानिए

जबकि GPS (Global Positioning System) मोड का इस्तेमाल करने पर, ऐप सैटेलाइट के माध्यम से आपकी स्थानीय लोकेशन को तार के माध्यम से पता लगाता है। यह आपको भी सही लोकेशन प्रदान करता है, लेकिन इसके लिए आपके फोन में GPS सिग्नल का होना जरूरी होता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP