Famous Historical Places Near Delhi-NCR: हिंदुस्तान में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे सेलिब्रेट क्या जाता है। 26 जनवरी कुछ ही दिनों बाद दस्तक भी देना वाला है।
26 जनवरी के दिन पूरे भारत में संविधान लागू हुआ था। इस खास के मौके पर कई लोग खुशियां मानते हैं, तो कई लोग शहीद जवानों को याद करते हैं और ऐतिहासिक जगहों पर भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कई लोग दिल्ली में परेड देखने पहुंचते हैं, तो कई लोग दिल्ली के बाहर घूमने के लिए निकलते हैं। इस साल गणतंत्र दिवस भी रविवार को पड़ है, ऐसे में कई लोग शनिवार से ही घूमने का प्लान बना रहे होंगे।
अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर से करीब 300 किमी के आसपास में स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन चर्चित जगहों पर पहुंच सकते हैं।
नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित किसी शानदार और चर्चित ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नीमराना फोर्ट का ही नाम लेते हैं। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित नीमराना फोर्ट, राज्य के सबसे बड़े भव्य फोर्ट्स में से एक माना जाता है।
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मौजूद नीमराना फोर्ट हर पर्यटकों को आकर्षित करते रहता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां दर्जन से अधिक लोग घूमने और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे फोर्ट को ट्राई कलर से सजा दिया है।
गणतंत्र दिवस के मौके जब फोर्ट ट्राई कलर से रोशन होता है, तो नजारे देखते ही बनता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फोर्ट के अंदर कार्यक्रम भी होते हैं। आपको बता दें कि यह फोर्ट एक हेरिटेज होटल है, जहां आप स्टे भी कर सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली-एनसीआर से नीमराना फोर्ट की दूरी करीब 115 किमी है।
तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)
राजस्थान के अलवर में स्थित नीमराना फोर्ट भीड़-भाड़ वाली जगहों के बीच में स्थित है, तो वहीं तिजारा फोर्ट एक शांत और शुद्ध वातावरण के बीच में स्थित है। इस खूबसूरत फोर्ट का निर्माण 19वीं शताब्दी में हुआ था।
तिजारा फोर्ट, अलवर की एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते फोर्ट से आसपास का नजारा बेहद ही कमाल का दिखाई देता है। पहाड़ी की चोटी से दूर-दूर तक सिर्फ हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिखाई देते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर से कई लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे फोर्ट को ट्राई कलर से सजा दिया जाता है। आपको बता दें कि नीमराना की तरह यह भी एक हेरिटेज होटल है, जहां आप स्टे भी कर सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 104 किमी है।
आगरा फोर्ट (Agra Fort)
अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट से लेकर लाल किला देख-देखकर बोर हो गए, तो इस साल आपको आगरा पहुंच जाना चाहिए। ताजमहल की नगरी के नाम से प्रसिद्ध आगरा में आप एक नहीं, बल्कि कई फोर्ट और इमारत को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा में स्थित आगरा फोर्ट और ताजमहल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस ऐतिहासिक जगह देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा फोर्ट को ट्राई कलर से सजा दिया जाता है। यहां लेजर लाइट शो भी होता है।
- दूर- दिल्ली एनसीआर से आगरा फोर्ट की दूरी करीब 208 किमी है।
जयपुर (Jaipur)
अगर आप नीमराना, तिजारा और आगरा से थोड़ी दूर बढ़कर किसी शानदार और विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह, गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको जयपुर से बढ़िया कोई नहीं मिलने वाली है।
जी हां, पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध और राजस्थान की राजधानी गणतंत्र दिवस के मौके पर घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आमेर फोर्ट से लेकर हवा महल और सिटी पैलेस लेकर नालागढ़ फोर्ट को खूबसूरत अंदाज में सजा दिया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से जयपुर की दूरी करीब 296 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
गणतंत्र दिवस के मौके पर नीमराना, तिजारा, आगरा और जयपुर के अलावा भी किसी अन्य ऐतिहासिक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर भी पहुंच सकते हैं। जैसे- दिल्ली एनसीआर से करीब 221 किमी दूर स्थित फतेहपुर सीकरी, करीब 181 किमी दूर स्थित अलवर फोर्ट और करीब 266 किमी दूर स्थित भानगढ़ फोर्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@teo_world,clicknrepeat/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों