herzindagi
fng expressway interchange will be connected in haryana new road

हरियाणा की इस सड़क पर बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, दिल्ली नोएडा के लोगों को भी होगा फायदा

इस इंटरचेंज के बनने के बाद फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से कनेक्टिविटी और भी अच्छा हो जाएगी। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इसपर काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-31, 18:36 IST

सड़क यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए लगातार सरकार द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे में विकास से सफर आसान और आरामदायक हो रहा है। लोग ट्रेनों से सड़क यात्रा की तरफ बढ़ रहे हैं। क्योंकि अच्छी और साफ सड़कों पर यात्रा करना समय कम लेने के साथ-साथ सुविधाजनक भी लगता है। इसी को लेकर एनसीआर के विकास पर भी तेजी से ध्यान दिया जाता है। फरीदाबाद के पास एक नया इंटरचेंज बनाया जा रहा है, जिसके जुड़ने से यात्रा और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

FNG एक्सप्रेसवे इंटरलिंक के फायदे

fng expressway interchange will be connected in haryana new road1

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद नए एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे पर लालपुर गांव के पास एक नया इंटरचेंज बनाने की तैयारी हो रही है। अगर इसे बनाने की अनुमति मिल जाती है ,तो लगभग 40 से 50 हजार वाहनों को यात्रा में फायदा पहुंचेगा। लोग घंटों का सफर मिनटों में करने में सक्षम हो पाएंगे। दरअसल, फरीदाबाद और नोएडा के बीच यमुना नदी की वजह से सड़क यात्रा में समय ज्यादा लगता है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है। अभी दोनों के बीच यात्रा के लिए सीधी सड़क नहीं है। इसलिए लोगों को काफी घूमकर यात्रा करना पड़ता है। इसलिए जो सफर आधे घंटे में हो सकता है, वह ट्रैफिक और लंबी यात्रा की वजह से 2 से 3 घंटे ले लेता है।

इसे भी पढ़ें-Beawar-Bharatpur Expressway: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी, ब्यावर से भरतपुर के बीच बनने जा रहा है 342 KM लंबा एक्सप्रेसवे

FNG एक्सप्रेसवे किन सड़कों से होकर गुजरेगा

fng expressway interchange will be connected in haryana new roadd

रिपोट्स से मिली जानकारी के अनुसार एफएनजी एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 हो सकती है। यहां एक निजी अस्पताल जहां से काम शुरू किया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद को एफएनजी एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर काम किया जाएगा। इसके बनने के लिए फरीदाबाद से आने-जाने में दिल्ली और नोएडा के लोगों को अधिक फायदा पहुंचेगा। इसका दूसरा रास्ता नोएडा के मंगरौली और छपरौली गांवों से जोड़ने की बात हो रही है। इससे लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहुंचने में भी आसानी होगी। इससे ददसिया और बसंतपुर के लोगों को दिल्ली पहुंचना भी आसान हो जाएगा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें-Upper Ganga Canal Expressway: नोएडा से मेरठ के रास्ते जल्द ही तेज होगी यात्रा, जानें किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हरियाणा में FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज कहां से होगा?
इसे फरीदाबाद के लालपुर गांव के पास जोड़ने की बात चल रही है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।