दिल्ली की इस जगह पर हुई थी बॉलीवुड की इन फिल्मों की शूटिंग

दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ दुनियाभर में अपनी ऐतिहासिक किला और स्मारक इत्यादि के लिए जाना जाता है। इन स्थलों का नाता न सिर्फ प्राचीन इतिहास से जुड़ा है बल्कि  कई बड़ी फिल्मों से भी है।

 
Delhi Shooting location

बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री से लेकर हलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए फेमस जगहों को चुना जाता है। बता दें, कि देश की राजधानी उसमें से ऐसे हैं। यहां पर कई ऐसे पर्यटक स्थल मौजूद है, जहां पर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है। ये फिल्में आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में से एक है। खासतौर जब लोगों को यह पता चलता है कि उनके घर के पास की लोकेशन किसी फिल्म में है तो वह उसे बार-बार रोक-रोक कर देखते हैं। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आपको बता दें कि यहां एक ऐसी जगह है जहां पर तीनों खान की फिल्में शूट की गई है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में जिन्हें दिल्ली की उस जगह के बारे में जहां इन्हें फिल्माया गया है।

इस जगह पर हुई थी तेरे नाम फिल्म की शूटिंग

Purana Qila

वैसे तो दिल्ली में रहने वाले व बाहर से आने वाले लोग यहां के लगभग सभी पर्यटन स्थल की सैर करते हैं। फोटो खिंचवाते, मस्ती करते हैं। लेकिन कई बार लोग इस बात से अंजान रहते हैं कि वह जगह घूम रहे हैं वहां पर बॉलीवुड की कई फिल्मों को तैयार किया गया है। अगर कभी किसी के कान में यह बात जाती हैं कि यहां पर इस हीरो की फिल्म शूट हुई हैं तो वह बहुत खुश हो जाता है। बता दें कि दिल्ली के पुराना किले पर सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम', शाहरुख खान की 'वीर-जारा' और आमिर खान की 'फना' की शूटिंग इसी जगह पर हुई थी।

अग्रसेन की बावली (Agrasen ki Baoli)

Agrasen ki Baoli

दिल्ली में मौजूद अग्रसेन की बावली पर बॉलीवुड की 'पीके', 'सुल्तान' और 'झूम बराबर' जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस बावली का निर्माण महाराजा अग्रसेन ने करवाया था। अग्रसेन की बावली में लगभग 108 सीढ़ियां हैं।

इसे भी पढ़ें-इन सेलेब्स के रियल होम में हुई फिल्मों की शूटिंग

लाल किला (Red Fort)

Red Fort

लाल किला दिल्ली की खूबसूरती में चार-चांद लगाने जैसा है। यहां आने वाला हर एक इंसान लाल किले को देखने जरूर आता है। अगर कई दिल्ली आता है तो उसका सफर यहां घूमें बिना पूरा ही नहीं होता ऐसा लगता है। इसका निर्माण साल 1638 में शाहजहां ने करवाया था। यहां पर बॉलीवुड की 'बजरंगी भाईजान', 'कुर्बानी', 'दिल्ली 6', 'इंडियन पुलिस फोर्स' जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।

इंडिया गेट (India Gate)

India Gate

देश की राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्थलों में इंडिया गेट एक है। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगता है। यहां पर 'चक दे इंडिया', 'रंग दे बसंती', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है।

चांदनी चौक (Chandni Chowk)

कपड़े और खाने के लिए मशहूर चांदनी चौक में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का घर भी है। इसके साथ ही यहां पर 'दिल्ली 6', 'फुकरे', 'डेल्ही बेली', 'बैंड बाजा बारात', 'बॉस' जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई थी।

इसे भी पढ़ें- फिल्म 'फुकरे' से लेकर 'पीकू' तक, ये बॉलीवुड फिल्में दिल्ली में हुई हैं शूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP