इन सेलेब्स के रियल होम में हुई फिल्मों की शूटिंग

किसी भी फिल्म की लोकेशन व सेट तैयार करने में काफी खर्चा किया जाता है। लेकिन ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें किसी ना किसी बॉलीवुड सेलेब के रियल होम में ही शूट किया गया। जानिए इस लेख में।

movies shot in real house

किसी भी फिल्म को तैयार करते समय मेकर्स उसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि जब फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को फाइनल करने के बाद शूटिंग शुरू की जाती है तो लोकेशन या सेट का खास ध्यान रखा जाता है।

संजय लीला भंसाली जैसे मेकर्स तो अपनी फिल्म के सेट को तैयार करने के लिए पैसे को पानी की तरह ही बहाने से गुरेज नहीं करते हैं। वहीं, कुछ मेकर्स रियल लोकेशन पर अधिक जोर देते हैं। इसलिए, वे पूरे क्रू को ही विदेशों तक ले जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी भी कई फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग बॉलीवुड सेलेब्स के रियल होम में हुई है।

जी हां, इन सेलेब्स ने ना केवल फिल्म में एक्टिंग की, बल्कि अपने ही घर में शूटिंग करने से भी गुरेज नहीं किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शूटिंग बॉलीवुड सेलेब्स के रियल होम में हुई-

अमिताभ बच्चन

film ki and ka shot in amitabh bachchan house

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के घर में भी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। जी हां, करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का में अमिताभ और जया बच्चन का कैमियो रोल था। जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर को अपने घर में मिलने के लिए बुलाया था। दरअसल, वह शॉट असल में बिग बी के असली घर का था। उस सीन को देखकर पता चलता है कि अमिताभ बच्चन का घर अंदर से कितना आलीशान है।

इसे भी पढ़ें: इन फेमस सेलिब्रिटीज के घर की एक बात है सबसे खास

संजय दत्त

संजय दत्त की फिल्म संजू जब रिलीज हुई तो फैन्स उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को करीब से जानना चाहते थे। यह फिल्म संजय दत्त के वास्तविक जीवन पर आधारित थी। इतना ही नहीं, फिल्म का कुछ हिस्सा भी संजय दत्त के रियल होम में शूट किया गया था, जो मुंबई में इंपीरियल हाइट्स में है। ऐसे दृश्य निश्चित रूप से कहानी को और भी विश्वसनीय बनाते हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान आस-पड़ोस से कुछ लोगों को शिकायतें थीं, लेकिन फिर भी फिल्म को अधिक रियल दिखाने के लिए बिल्डिंग से कुछ फिल्म शॉट्स लिए गए।

सैफ और सोहा अली खान

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सैफ और सोहा अली खान का पटौदी पैलेस हरियाणा में स्थित है और इस फिल्म में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। यहां तक कि सुपरहिट मूवी वीर ज़ारा के कुछ हिस्से भी यहां पर फिल्माए गए। जबकि फिल्म में पाकिस्तान के दृश्य दिखाए गए हैं, वास्तव में वह कुछ शॉट इस घर के अंदर किए गए थे। इसके अलावा, आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग भी इसी पटौदी पैलेस में हुई।

शाहरुख खान

फिल्म फैन में शाहरुख ने एक सुपरस्टार आर्यन के सबसे बड़े फैन का रोल प्ले किया। वास्तव में, इस फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था। एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना और दूसरा सुपर स्टॉकर गौरव के रूप में। जिन दृश्यों में गौरव को आर्यन के घर के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, वे वास्तव में मुंबई के बांद्रा में स्थित मन्नत के बाहर शूट किए गए थे। यहां तक कि सीन में नजर आने वाली भीड़ भी असली थी।

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स का है दुबई में घर

करण जौहर

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बॉम्बे टॉकीज एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें करण जौहर और अमिताभ बच्चन दोनों के रियल होम में शूटिंग की गई थी। इसमें रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा की एक परेशान कपल की कहानी वास्तव में सेट नहीं, बल्कि एक घर में शूट की गई थी।शूटिंग का स्थान करण जौहर का असली घर था। बता दें कि वह इस फिल्म के निर्देशक भी थे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP