बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर शूटिंग के लिए फेमस पर्यटक स्थलों को चुना जाता है। राजधानी दिल्ली में भी कई ऐसी जगह हैं जहां पर बॉलीवुड की कई फिल्मों को शूट किया गया है और दर्शक उन फिल्मों के सीन को बार-बार देखना भी पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में जो दिल्ली की फेमस लोकेशन पर शूट की गई हैं।
1)दिल्ली 6
एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 के नाम से ही आप समझ गई होंगी कि यह फिल्म दिल्ली में शूट हुई होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो पुरानी दिल्ली का रहने वाला एक लड़का अपने माता -पिता की मर्जी के खिलाफ दूसरे धर्म की लड़की से शादी करता है और आगे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है। इस फिल्म में चांदनी चौक एरिया की भीड़भाड़ वाली गलियां और बाजार को भी दिखाया गया है।
2)जलेबी

इंडिया गेट दिल्ली के उन खास स्थानों में से एक है जो सैलानियों को आकर्षित करता है और इस जगह पर 'जलेबी' फिल्म की शूटिंग भी हुई है। डायरेक्टर पुष्पदीप भारद्वाज की ने 'जलेबी' फिल्म में पुरानी दिल्ली की कई सारी लोकेशन को भी दिखाया है।
3)बजरंगी भाईजान
एक्टर सलमान खान ने कई फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा है और इन फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी है। दिल्ली में स्थित हुमायूं के मकबरे के आसपास और हजरत निजामुद्दीन दरगाह में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है। फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के कुछ सीन्स की भी शूटिंग इस लोकेशन पर हुई थी।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की वो जोड़ियां जिन्होंने पूरे किए शादी के 25 साल
4)पीके
फिल्म 'पीके' में अग्रसेन की बावली में भी कुछ सीन्स को शूट किया गया है। इस फिल्म के अलावा झूम बराबर झूम फिल्म को भी यहां शूट किया गया है। आप इस फिल्म में दिल्ली की अन्य लोकेशन भी देख सकती हैं।
5)बैंड बाजा बारात
फिल्म 'बैंड बाजा बारात' साल 2010 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा श्रुति और बिट्टू यानी अनुष्का और रणवीर के बीच की लव स्टोरी दिखाई गई है।
इन फिल्मों के अलावा भी कई फिल्में हैं जो दिल्ली की फेमस लोकेशन पर शूट हुई हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों