बॉलीवुड की वो जोड़ियां जिन्होंने पूरे किए शादी के 25 साल

 

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जहां एक तरफ यह माना जाता है कि यहां रिश्ते पल में बनते और पल में टूट जाते हैं वहां बॉलीवुड में असल जिदंगी में कई ऐसी जोड़ियां हैं जो सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रही हैं।

bollywood famous real life couples

बॉलीवुड के गलियारों से आए दिन किसी न किसी के ब्रेकअप की खबर सामने आती रहती है। यही वजह है कि लोग यह मानने लगे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियां पल में बनती हैं और पल में टूट जाती हैं। लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां भी हैं जो सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रही हैं, जिन्होंने प्यार के असली मायने सभी को सिखाए हैं। बॉलीवुड की ये रियल लाइफ जोड़ियां फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं और बता रही हैं कि प्यार कैसे निभाया जाता है?

फिल्मी दुनिया में परदे पर तो प्यार और रोमांस को कई तरह से दिखाया गया है लेकिन असल में भी यहां बहुत सारी ऐसी जोड़ियां हैं जो एक-दूसरे का हाथ सालों से थामे हुई हैं। दिलीप कुमार-सायरा बानो से लेकर शाहरुख खान-गौरी खान तक, आइए आपको बॉलीवुड की उन जोड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने शादी के 25 साल पूरे किए हैं बल्कि इससे ज्यादा वक्त से ये एक-दूसरे के साथ हैं।

दिलीप कुमार-सायरा बानो

saira bano dilip kumar jodi

प्यार की परिभाषा अगर सीखनी है, समझनी है तो इस कपल से समझी जा सकती है। हालांकि इनके रिश्ते में कई मुश्किलें, कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन सायरा बानो, परछाई की तरह हमेशा दिलीप साहब के साथ खड़ी रहीं। दोनों की शादी 1966 में हुई थी और 2021 में दिलीप कुमार के दुनिया से विदा लेने तक, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा। दिलीप कुमार और सायरा बानो में उम्र का काफी अंतर था लेकिन इससे दोनों का प्यार कभी कम नहीं हुआ।

शाहरुख खान-गौरी खान

shahrukh khan gauri khan

परदे पर रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की असल लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही है। शाहरुख ने कई इंटरव्यूज के दौरान इस बात का जिक्र किया है कि गौरी ही वह पहली लड़की थी जिन्हें उन्होंने पसंद किया था। दोनों की लव स्टोरी में कई मुश्किलें भी आईं। गौरी का परिवार, शाहरुख संग गौरी के रिश्ते के लिए पहले तैयार नहीं था लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी और फिल्म की तरह की असल जिंदगी में भी अपनी दुल्हनिया को अपना बनाकर ही माने। आज दोनों की शादी को लगभग 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से

अनिल कपूर- सुनीता कपूर

bollywood real couples

बॉलीवुड के गलियारों में बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच इन दोनों का रिश्ता भी प्यार की मिसाल है। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी के 39 साल पूरे किए हैं। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। 39 साल की शादी और उससे पहले लगभग 11 साल की डेटिंग, यानी दोनों ने साथ में 50 साल पूरे कर लिए हैं। अनिल कपूर ने कई इंटरव्यूज में इस बारे में बताया था कि उनकी शादी के वक्त सुनीता उनसे ज्यादा कमाती थी और मुश्किल वक्त में सुनीता ने उनका बहुत साथ दिया है। (अनिल कपूर- सुनीता कपूर की लव स्टोरी)

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

amitabh bacchan jaya bacchan

इंडस्ट्री के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी भी कम खास नहीं है। अमिताभ बच्चन, जया को पहली नजर में ही पसंद करने लगे थे। उस वक्त अमिताभ की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तो वहीं जया बच्चन अपने करियर में अच्छे मुकाम पर थीं। दोनों ने साथ में जंजीर फिल्म साइन की। फिल्म भी सुपरहिट हुई और दोनों का रिश्ता भी जुड़ गया। दोनों ने 1973 में शादी की थी और आज शादी के इतने साल बाद भी फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP