अधिकतर मेकर्स अपनी फिल्म में एक फ्रेश जोड़ी को कास्ट करना चाहते हैं, ताकि वे फैन्स के बीच एक नया चार्म क्रिएट कर सके। ऐसा ही कुछ साल 1997 में भी हुआ था। जब एक फिल्म के लिए सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लीड रोल में कास्ट किया गया था। सनी देओल और ऐश्वर्या राय इससे पहले किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दिए थे, इसलिए हर किसी को यह उम्मीद थी कि फिल्म काफी अच्छा बिजनेस करेगी। इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया था।
इस फिल्म के कुछ हिस्सों व गाने की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को बीच में ही बंद कर दिया गया। इसके बाद, उस फिल्म पर कभी दोबारा काम नहीं किया गया और ना ही सनी-ऐश्वर्या की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिली। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार किस वजह से उस फिल्म को बंद करना पड़ा-
इंडियन था फिल्म का नाम
सनी देओल इंडियन नाम की एक फिल्म में नजर आ चुके हैं। जो साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शिल्पा के साथ सनी देओल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस फिल्म से पहले भी सनी देओल इंडियन नाम से एक फिल्म करने वाले थे, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय नजर आने वाली थीं।
इसे भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या को लगातार 5 फिल्मों से किया गया था बाहर
कुछ ऐसी थी फिल्म की कहानी
चूंकि, यह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई, इसलिए अधिकतर लोगों को इस फिल्म के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है। लेकिन कहा जाता है कि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी, जिसमें सनी देओल डबल रोल में नजर आते। जहां उनकी एक भूमिका आर्मी ऑफिस की होती तो दूसरे रोल में वह आंतकवादी के रूप में दिखाई देते। एक ही फिल्म में उनके इस तरह के दो शेड्स देखने का मौका लोगों को मिलता। इस फिल्म से सिर्फ मेकर्स ही नहीं, सनी और ऐश्वर्या को भी काफी उम्मीदें थीं।
मेकर्स में लगाया खूब पैसा
यह एक बिग बजट फिल्म थी, जिसे पदम कुमार डायरेक्ट कर रहे थे, जबकि पहलाज निहलानी प्रोड्यूसर थे। उस समय में भी मेकर्स ने फिल्म को बनाने में काफी पैसा लगाया था। फिल्म का एक गाना शूट हो चुका था, जिसमें करीबन 1.75 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे। इस गाने में ऐश्वर्या ने कुछ बोल्ड सीन भी दिए थे। कहा जाता है कि इस फिल्म को बनाने में 4.6 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
ओवरबजट हुई फिल्म
इस फिल्म की शूटिंग अच्छी चल रही थी, लेकिन फिल्म को बनाते समय बजट बढ़ता ही जा रहा है। निर्माता फिल्म के कुछ हिस्से को शूट करने में ही करोड़ों रुपए खर्च कर चुके थे। ऐसे में वे बजट से अधिक खर्च उठाने के लिए राजी नहीं थे। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया गया। इसके बाद, यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई और फिर इस फिल्म पर कभी भी काम नहीं किया गया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों