इस तपती गर्मी से बचने के लिए हर कोई बस वॉटर पार्क ही जाने का प्लान बना रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस गर्मी में आपको और कोई अच्छी जगह नहीं मिलेगी। अगर कम बजट में बिना किसी लंबे ट्रिप के शहर में ही मस्ती करना है, तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन वॉटर पार्क होगा।
जब-जब वीकेंड आता है, बच्चे बार-बार माता-पिता को कहीं घूमने जाने की जिद करते हैं। इसलिए इस वीकेंड में आपको बच्चों को कहां घुमाने लेकर जाना है, इसके बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा के पानीपत और सोनीपत के पास स्थित कुछ अच्छे वॉटर पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
किंगलैंड वॉटर वर्ल्ड (Famous Water Parks in Panipat King Land Water World)
- लोकेशन- असंध, पानीपत रोड, गोकुल गार्डन के पास, पानीपत
- मिलने वाली सुविधाएं- पानी में जाने के लिए कपड़े, चेंजिंग रूम और कैंटीन की सुविधा मिल रही है।
- समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
- बच्चों के लिए टिकट प्राइस 400 से 500 रुपये के बीच है।
- वयस्कों को एक टिकट के लिए 700 रुपये देने होंगे।
जुरासिक पार्क (Jurasik Park Inn)
- लोकेशन- जीटी करनाल रोड, एनएच 44, मुरथल के पास
- टिकट प्राइस- इस समय पार्क में कपल्स के लिए 25% का ऑफर चल रहा है।
- सोनीपत वाले लोगों के लिए यह वॉटर पार्क सबसे बेस्ट है।
- कपल्स 1800 रुपये में वॉटर पार्क का मजा उठा सकते हैं।
- ऑफर केवल ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध है
- ऑफर सोमवार से रविवार तक वैध है।
- समय- सुबह 10:30 से शाम 6:30 बजे तक
- टिकट प्राइस- बच्चों के लिए 1000 रुपये
- वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति 1200 रुपये
- बुजुर्गों के लिए 1000 रुपये।
- यह हरियाणा की फेमस जगह में से एक है।
मोजोलैंड - मल्टी थीम पार्क (Mojoland - Multi Theme Park)
- लोकेशन- 54वां, माइल स्टोन, ग्रैंड ट्रंक रोड, मुरथल
- यहां वॉटर पार्क से साथ-साथ आप कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं।
- कपल्स के लिए इस पार्क में भी खास ऑफर है।
- कपल्स को केवल 2100 रुपये देने होंगे।
- अगर आप 5 लोगों के ग्रुप के साथ जाते हैं, टिकट प्राइस 600 रुपये है।
- 10 लोगों के के ग्रुप के साथ जाने वाले लोगों को 10 हजार रुपये देने होंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों