Diwali 2023: दक्षिण भारत में स्थित इन फेमस लक्ष्मी मंदिरों में सिर्फ दर्शन मात्र से सभी मुरादें होती हैं पूरी

Famous Lakshmi Temples: कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु में मौजूद इन प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिरों में सिर्फ दर्शन मात्र से सभी भक्तों की मुरादें हो जाती हैं पूरी।

 

top lakshmi temples in south india

Top Lakshmi Temples: देश भर में महापर्व यानी दिवाली की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है। इस साल 12 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का पावन त्योहार मनाया जाएगा।

दिवाली के खास मौके पर लगभग हर भारतीय घरों में मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ होती है, ताकि धन की प्राप्ति हो और मां का आशीर्वाद बना रहे। इसलिए कई लोग दिवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचते रहते हैं।

भारत के अन्य हिस्सों की तरह दक्षिण भारत में ऐसे कई विश्व प्रसिद्ध और पवित्र लक्ष्मी मंदिर मौजूद है, जहां देश के हर कोने से भक्त धनतेरस के दिन दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत में मौजूद कुछ ऐसे लक्ष्मी मंदिरों में बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल (Sripuram Golden Temple Vellore)

Sripuram Golden Temple Vellore

दक्षिण भारत में मौजूद किसी पवित्र और सबसे फेमस लक्ष्मी मंदिर का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल जरूर लिया जाता है। यह एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर को गोल्स कलर से पेंट किया गया है, इसलिए इसे गोल्डन टेम्पल के नाम से जाना जाता है।

श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल का निर्माण करीब 7 साल में हुआ था। यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए भी दुनिया भर में फेमस है। श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल भक्तों के लिए भी बहस खास है। कहा जाता है कि जो भक्त यहां सच्चे मन से दर्शन करने पहुंचता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। धनतेरस के दिन यहां लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।

  • पता-तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में मौजूद है।

श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर (Shri Ashtalakshmi Temple)

Shri Ashtalakshmi Temple

श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर दक्षिण भारत के साथ-साथ भारत के लिए भी एक बेहद ही खास और पवित्र मंदिर है। यह पवित्र मंदिर चेन्नई में इलियट के समुद्र तट के पास तट रेखा पर स्थित है।

श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर को देवी लक्ष्मी को समर्पित है और उनके आठ रूप-अष्टलक्ष्मी, यानी धन के सभी रूपों के लिए फेमस है। कहा जाता है कि जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन करने पहुंचता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। कई भक्त धन, संतान और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का दर्शन करने पहुंचते हैं। धनतेरस के मौके लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।

    • पता- इलियट समुद्र तट के पास, चेन्नई

पद्मावती मंदिर (Padmavati Mandir)

Padmavati Mandir

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में मौजूद पद्मावती मंदिर एक बेहद ही पवित्र और फेमस मंदिर है। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद पद्मावती मंदिर मां लक्ष्मी की रूप को समर्पित है।

पद्मावती मंदिर को कई लोग 'अलमेलमंगापुरम' के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में मांगी गई सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। दिवाली के समय इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। धनतेरस के दिन देश के हर कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।(भगवान राम के जीवन से जुड़ा है यह मंदिर)

  • पता-आंध्र प्रदेश, तिरुपति बालाजी मंदिर के पास

लक्ष्मी देवी मंदिर (Lakshmi Devi Temple, Hassan)

Lakshmi Devi Temple, Hassan

कर्नाटक में मौजूद लक्ष्मी देवी मंदिर को दोडगड्डवल्ली लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है। लक्ष्मी देवी मंदिर बेहद ही खूबसूरत और अद्वितीय संरचना का प्रतीक माना जाता है।

लक्ष्मी देवी मंदिर को समर्पित यह एक ऐसा मंदिर है जहां हर दिन भक्तों की भी रहती हैं। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां महालक्ष्मी विराजमान है। इसलिए यहां धनतेरस के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने पहंचते हैं। दिवाली के खास मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।

  • पता-हासन, कर्नाटक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP