herzindagi
best Lakshmi temple in india

दिवाली में आप भी इन लक्ष्मी मंदिरों का दर्शन करने पहुंचें, सभी मुरादें हो होंगी पूरी

अगर आप भी धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी का दर्शन कर धन की प्राप्ति चाहते हैं तो इन मंदिरों का दर्शन करने पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2022-10-11, 11:36 IST

Famous Lakshmi Temple In India: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में महापर्व यानी दिवाली की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है। इस साल 24 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस ख़ुशी के मौके पर लगभग हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ होती है ताकि धन की प्राप्ति हो और मां का आशीर्वाद बना रहे।

दिवाली के कुछ दिन पहले से कई लोग फेमस और पवित्र लक्ष्मी मंदिर का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं। कहा जाता है कि इस खास दिन पर जो भी भक्त मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ करता है उसके ऊपर हमेशा धन की बारिश होती है।

इस लेख में हम आपको भारत में स्थित उन लक्ष्मी मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां धनतेरस और दिवाली के शुभ मौके पर करोड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आइए जानते हैं।

महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर

famous lakshmi temple in maharashtra

कोल्हापुर में मौजूद महालक्ष्मी जी का यह पवित्र मंदिर सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि मां लक्ष्मी का मंदिर 7 हज़ार से भी प्राचीन मंदिर है और इसका निर्माण चालुक्य वंश के शासकों ने किया था।

मान्यता है कि यहां सूर्य भगवान खुद मां लक्ष्मी का पद-अभिषेक करते हैं। एक अन्य मान्यता है कि जो भी भक्त धनतेरस और दिवाली के शुभ मौके पर मां का दर्शन करने पहुंचता है वो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता है। इसके अलावा महाराष्ट्र के डहाणू में स्थित लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिवाली पर फूलों से नहीं बल्कि करोड़ों की करेंसी नोट्स से होती है मंदिर की सजावट

लक्ष्मीनारायण मंदिर, दिल्ली

best Lakshmi temple in delhi

वैसे तो देश की राजधानी में मां लक्ष्मी के कई मंदिर हैं लेकिन, सबसे फेमस और सबसे पवित्र लक्ष्मीनारायण मंदिर को माना जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर में देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ विराजमान हैं।

इस मंदिर में धनतेरस और दिवाली के समय बड़े ही धूमधाम के साथ पूजा-पाठ होती है और दिल्ली के लगभग हर कोने से मां का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त माथा टेकता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।(धन्वंतरि मंदिर का दर्शन करें)

महालक्ष्मी मंदिर, मध्य प्रदेश

famous lakshmi temple in

भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश और सबसे साफ-सुथरा शहर इंदौर में स्थित महालक्ष्मी का मंदिर भी काफी लोकप्रिय है। इस पवित्र मंदिर में हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

दिवाली के शुभ मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया है। ऐसे में अगर आप इंदौर के आसपास रहते हैं तो यहां मां लक्ष्मी का दर्शन करने ज़रूर पहुंचें। आपको बता दें कि इस फेमस मंदिर का निर्माण लगभग 1832 में किया गया था।

इसे भी पढ़ें:छुट्टियों में इस बार महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन घूम आएं

इन लक्ष्मी मंदिरों का भी दर्शन करने पहुंचे

famous lakshmi temple south india

कोल्हापुर, दिल्ली और इंदौर के अलावा भारत के अन्य कई राज्यों में ऐसे कई लक्ष्मी मंदिर स्थित हैं जहां दर्शन मात्र से सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। जैसे-आंध्र प्रदेश में मौजूद पद्मावती मंदिर, तमिलनाडु के श्रीपुरम में स्थित महालक्ष्मी मंदिर और हिमाचल प्रदेश के चंबा में मौजूद चौरासी मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।(मां दुर्गा के 8 प्रसिद्ध मंदिर)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।