Diwali 2023:दिवाली का पर्व पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व के आते ही हर कोई घूमने का प्लान बनाने लग जाता है। बता दें कि दिवाली के दिन आप ढेर सारी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इससे आपके साथ-साथ बच्चे भी खुश हो जाएंगे।
अमृतसर में लें दिवाली का आनंद
दिवाली मनाने के लिए अमृतसर काफी अच्छा ऑप्शन है। खास बात यह है कि यहां आपको होटल के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और कम से कम खर्च में बेस्ट स्ट्रीट फूड भी मिलेगा। दिवाली के दिन अमृतसर का गोल्डन टेंपल दिया और लाइट्स से जगमगा उठता है और ये नजारा देखने वाला होता है।
दिवाली मेला 2023
View this post on Instagram
दस्तकार नाम से लगने वाला दिवाली मेला भी काफी शानदार जगह है, जहां आप अपने पुरेन परिवार के साथ जा सकते हैं। यह मेला दिल्ली के नेचर बाज़ार स्थान, छतरपुर में लगता है। यहां जाने का प्रवेश शुल्क 40 रुपये है। नाच-गाने से लेकर खरीदारी तक की चीजें आपको यहां मिल जाएंगी।
दिवाली पर बच्चों के साथ कहां जाएं?
नोएडा के सेक्टर 51 में Jashn - E - Diwali नाम से एक इवेंट होता है। यहां आप स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक हस्तशिल्प से लेकर मजेदार गेम्स तक का आनंद उठा सकते हैं।
आईएनए दिवाली मेला
दिल्ली हाट आईएनए में भी दिवाली के अवसर पर शानदार मेला लगता है और ढेर सारे इवेंट्स होते हैं। इस मेले में जाने के लिए आपको 20 रुपये की टीकट लेनी होगी। बच्चों के साथ आप इस मेले में भी जा सकते हैं।
बनारस
इन सभी जगहों के साथ-साथ दिवाली पर बनारस की दिप महोतस्व का नजारा भी देखने वाला होता है। यहां पांरपरिक रूप से दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ेंःदिवाली पर खास हैं दिल्ली-NCR के ये मंदिर, परिवार के साथ घूमने का बनाएं प्लान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों