herzindagi
famous places to visit in evening with partner

दिल्ली-NCR की इन जगहों पर शाम के समय जाएं पार्टनर के साथ घूमने

यह जगह अपनो अलग-अलग तरह के बाजारों और शॉपिंग मॉल्स के लिए फेमस है। यहां के बाजार जैसे कि चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, और साउथ एक्सटेंशन में शॉपिंग करने का अनुभव कोई नहीं भूल पाता।  
Editorial
Updated:- 2024-08-05, 20:19 IST

दिल्ली-NCR में कई शांत और सुंदर जगहें हैं, जो रोमांटिक गेटवे के लिए परफेक्ट हैं। यहां आप लाइव परफॉर्मेंस, नाटक और संगीत कार्यक्रम जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। लेकिन अगर आप शाम के समय अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सोचना पड़ता होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर की उन जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जहां आप सुकून से शाम के समय अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकते हैं। 

इंडिया गेट

INDIA GATE

शाम के समय इंडिया गेट और आसपास के क्षेत्र खूबसूरत लाइट से सजाए जाते हैं।  बिल्डिंग के आर्किटेक्चर और आसपास के क्षेत्र में लाइटिंग इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। यह जगह शाम के समय और भी ज्यादा सुंदर लाइटों की वजह से अच्छी लगती है। यह दिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर पैदल चलना भी एक यादगार अनुभव होता है। यहां का खुला क्षेत्र और हरियाली एक आरामदायक माहौल देता है, यहां लोग टहल सकते हैं, आराम कर सकते हैं, और एक-दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- अगस्त में दिल्ली से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर आएगा मात्र 15000 खर्च

दमदमा झील 

LAKE

अगर सुकून और शांति चाहते हैं, तो दमदमा झील जा सकते हैं। यह जगह शाम के समय प्राकृतिक सौंदर्य और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। सूरज ढलते समय झील पर पड़ने वाली सूरज की किरणें एक सुंदर नजारा दिखाती है।

यह नजारा इसे रोमांटिक गेटवे के लिए एक परफेक्ट स्थान बनाता है। यहां रात में बोनफायर के पास बैठकर खाना पकाना और गीत-संगीत का आनंद लेना एक यादगार अनुभव होगा। इसके अलावा शाम के समय यहां बोटिंग करना एक सुखद अनुभव देता है। शांत पानी पर नाव की सवारी करते हुए आप अपने पार्टनर के साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त के दिन दिल्ली के इंडिया गेट नहीं जाना चाहते हैं, तो बच्चों को इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं

 

कनॉट प्लेस

CP

रोशनी, भीड़-भाड़ और उत्साह से भरा माहौल इस जगह को सबसे अलग बनाता है। यहां के  कैफे, रेस्टोरेंट, पब और बार अपनी लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट्स और अलग-अलग मनोरंजक एक्टिविटी के लिए फेमस है। शाम के समय यहां के स्ट्रीट मार्केट्स, जैसे जनपथ मार्केट, पर घूमना और खरीदारी करना एक मजेदार अनुभव होगा। कनॉट प्लेस के बीच में स्थित सेंट्रल पार्क एक बड़ी हरियाली से भरी जगह है, जो शाम के समय टहलने और आराम करने के लिए परफेक्ट है। शाम के समय यहां का वातावरण काफी शांतिपूर्ण और सुखद होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।