26 जनवरी को कहां घूमने जाएं, इसके लिए लोग पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भले ही इस बार गणतंत्र दिवस रविवार के दिन पड़ रहा हो, लेकिन हर जगह अलग ही माहौल होता है। तिरंगे से सजे दुकान और मार्केट का नजारा भी इस आकर्षित लगता है। इसलिए लोग कहीं न कहीं घूमने जरूर जाते हैं। अगर हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं और घूमने के लिए अच्छी लोकेशन ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपना वीकेंड मजेदार मनाने जा सकते हैं।
गुरुग्राम की यह जगह ऐसी है, जिसे हर त्योहार पर सुंदर तरीके से सजाया जाता है। अगर आपको गुरुग्राम में अच्छी सजावट वाली जगह चाहिए, जहां आपकी अच्छी तस्वीरें आएं, तो आप बिना सोचे-समझे यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि दिन और रात, दोनों समय यहां का माहौल आकर्षक होता है। साइबर हब को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाता है और देशभक्ति के गाने भी आपको सुनने को मिलेंगे। बच्चों, दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है।
इसे भी पढ़ें- Republic Day Like India: सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के इन देशों में भी मनाया जाता है रिपब्लिक डे
गुरुग्राम में आप चाहें किसी भी बड़े मॉल में चले जाएं, हर जगह आपको सुंदर सजावट देखने को मिल जाएगी। गणतंत्र दिवस पर पूरा मॉल तिरंगे और 3 रंगों वाले गुब्बारों से सजाया जाता है। मॉल के अंदर लगी दुकानें भी, तिरंगे से सजी नजर आती है। गणतंत्र दिवस पर कई ब्रांड्स खास सेल और ऑफर्स भी देते हैं। इसलिए अच्छे बजट में चीजें खरीदने का भी आपको मौका मिल जाता है। आप एमजी रोड मेट्रो के पास स्थित एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल घूमने जा सकते हैं। यहां की सजावट हर त्योहार में अलग और आकर्षित होती है। गणतंत्र दिवस पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Republic Day पर दिल्ली में परेड देखने के सिवा और कहां जा सकते हैं आप, जानें
हर साल की तरह इस साल भी गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर खास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में जो लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाह रहे हैं, वह सेक्टर 38 जा सकते हैं। यहां आपको तरह-तरह के नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। बच्चों को समूह देश भक्ति के गानों पर नृत्य करेगा। यहां आपको स्टेडियम के बाहर खाने-पीने की चीजें भी मिल जाएंगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।