Pathankot Hidden Places: मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध है पंजाब की यह मनमोहक जगह, नजारे देख आप भी झूम उठेंगे

Hidden Places In Pathankot: पंजाब के पठानकोट के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन इस शहर की सीमा पर एक ऐसी अद्भुत जगह मौजूद है, जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे।
image

Pathankot Me Ghumane Ki Jagah: पठानकोट, पंजाब एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। पंजाब के इस खूबसूरत शहर पर कई राजवंशों का राज्य भी रहा है।

पठानकोट को पंजाब का एक ऐसा शहर भी माना जाता है, जो जम्कमू श्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है। इसलिए पठानकोट पंजाब और देश के लिए भी प्रमुख शहर माना जाता है।

पठानकोट सामरिक महत्व के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यह शहर नदियों के अलावा हिमालय की शिवालिक पर्वतमालाओं से घिरा हुआ है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

पठानकोट में स्थित चमरौर एक ऐसी जगह है, जो सिर्फ पठानकोट ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको चमरौर की खासियत, खूबसूरती और यहां स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पठानकोट में चमरौर कहां स्थित है? (Where Is Chamrour In Pathankot)

Where Is Chamrour In Pathankot

चमरौर की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि चमरौर पठानकोट मुख्य शहर से करीब 59 किमी की दूरी पर स्थित है। यह खूबसूरत जगह हिमालय की तलहटी के करीब स्थित है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।

इसे भी पढ़ें:Valley In Himachal: कुल्लू के पास में स्थित यह वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

चमरौर की खासियत (Why Chamrour Is So Famous)

Why Chamrour Is So Famous

चमरौर, भले ही पठानकोट की एक छोटी सी जगह है, लेकिन अपनी खासियत के चलते यह हमेशा पर्यटकों के बीच चर्चा में बनी रहती है। चमरौर को पठानकोट के अलावा, पंजाब का मिनी गोवा भी माना जाता है, क्योंकि यह पंजाब के सबसे बड़े रणजीत सागर बांध के किनारे स्थित है।

चमरौर के बारे में कहा जाता है कि यह कई समुद्री तटीय जगहों जैसे-मुंबई, गोवा, गोकर्ण आदि की तरह छटा बिखेरता है। चमरौर के आसपास का इलाका हरियाली के लिए भी जाना जाता है। चमरौर का लगभग पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है। पहाड़ों की नेचुरल ब्यूटी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है चमरौर? (Why Chamrour Is Famous Travel)

Why Chamrour Is Famous Travel

पठानकोट और पंजाब वालों के लिए चमरौर एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए चमरौर का काम करता है। यह का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब मोहित करता है।

चमरौर के बारे में कहा जाता है कि जब पंजाब वाले अपने ही राज्य में गोवा का फील लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले चमरौर ही पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां दर्जन से अधिक लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, यहां कई पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटी जैसे-ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठाने के लिए पहंचते हैं।

चमरौर में और आसपास घूमने की जगहें (Best Places Near Chamrour)

Best Places Near Chamrour

चमरौर में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा। इसके लिए आप चमरौर में चमरौर झील से लेकर अटल सेतु ब्रिज (पूरी तरह से केबल पर बना है) जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा, चमरौर के आसपास में भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं। जैसे- कथलौर कुशलियन वन्यजीव अभयारण्य और काठगढ़ मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि चमरौर के आसपास में कई पुरानी गुफाएं भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:Best Places Near Kashipur: मुरादाबाद-अमरोहा वाले काशीपुर से 150 Kms के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन

चमरौर घूमने का बेस्ट समय (Best Time To Cisit Chamrour In Pathankot)

चमरौर घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का माना जाता है, क्योंकि इस समय चमरौर का मौसम एकदम सुहावना रहता है। गर्मी के मौसम में यहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि, यहां कई लोग मानसून में खूब घूमना पसंद करते हैं, क्योंकि मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],mmtcdn.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP