herzindagi
image

Best Places Near Kashipur: मुरादाबाद-अमरोहा वाले काशीपुर से 150 Kms के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन

Best Places Near Kashipur: मुरादाबाद और अमरोहा के पास में स्थित काशीपुर, उत्तराखंड का एक खूबसूरत शहर है। इस शहर के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 12:59 IST

Best Places Near Kashipur Within 150 km: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से करीब 53 किमी और अमरोहा से करीब 67 किमी की दूरी पर स्थित काशीपुर उत्तराखंड का एक प्रमुख शहर है। काशीपुर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित है।

काशीपुर को कुमाऊं का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी माना जाता है। यह शहर किसी जमाने में ब्रिटिश हुकूमत के अधीन भी रहा है। इस शहर को पहले गोविषाण या उज्जयनी नगरी के नाम से भी जाना जाता था।

काशीपुर एक ऐसा शहर भी है, जो उत्तर प्रदेश की सीमा के पास में स्थित है। इसलिए इसके आसपास में स्थित कई जगहें वीकेंड में पर्यटकों को खूब लुभाने का काम करती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको काशीपुर से करीब 150 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मुरादाबाद और अमरोहा वाले वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

नैनीताल (Nainital Me Ghumne Ki Jagah)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahitya Maurya (@mauryans_travel)

 

काशीपुर के आसपास में स्थित सबसे शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का ही नाम लेते हैं। नैनीताल उत्तराखंड का एक खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन भी माना जाता है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

नैनीताल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। नैनीताल में स्थित नैनी झील से लेकर नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल व्यू पॉइंट, मॉल रोड और केव गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनीताल में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नैनी झील में बोटिंग करना न भूलें।

  • दूरी-काशीपुर से नैनीताल की दूरी करीब 83 किमी है।
  • समय-1 से 1:30 घंटे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Women's Day 2025: विमेंस डे के मौके पर गर्ल गैंग हिमाचल के इन शानदार और सुरक्षित हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

भीमताल (Why Bhimtal Is So Famous)

Why Bhimtal Is So Famous

समुद्र तल से करीब 4 हजार भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद भीमताल उत्तराखंड की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। भीमताल, भीमताल झील के लिए जाना जाता है। भीमताल को कुमाऊं क्षेत्र की सबसे बड़ी झील मानी जाती है। कहा जाता है कि इसका नाम महाभारत के पांडव भीम पर रखा गया है।

भीमताल अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी माना जाता है। मुरादाबाद और अमरोहा से लेकर अन्य कई जगहों से पर्यटक भीमताल की खूबसूरती निहारने के लिए पहुंचते रहते हैं। भीमताल में स्थित भीमेश्वर महादेव शिव भक्तों को खूब आकर्षित करता है।

  • दूरी- काशीपुर से भीमताल की दूरी करीब 100 किमी है।
  • समय-2 से 2:30 घंटे लग सकते हैं।

रानीखेत (Ranikhet Best Places)

Ranikhet Best Places

रानीखेत, उत्तराखंड की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस खूबसूरत शहर को कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर और नागा रेजिमेंट का घर माना जाता है। यह किसी जमाने में ब्रिटिश सरकार के अधीन भी रहा है।

रानीखेत एक ऐसी जगह भी है, जहां गर्मियों की छुट्टियों में कई लोग अपने-अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। रानीखेत को उत्तराखंड का एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। रानीखेत में आप रानी झील, भालू बांध, आशियाना पार्क और झूला देवी मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-काशीपुर से रानीखेत की दूरी करीब 123 किमी है।
  • समय-3 से 3:30 घंटे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Vrindavan Holi Trip: होली पर ग्वालियर से वृंदावन के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

अल्मोड़ा (Almora Best Places)

Almora Best Places

अगर आप मुरादाबाद और अमरोहा की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह घूमना जानते हैं, तो फिर अल्मोड़ा आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है, क्योंकि अल्मोड़ा एक शांत और शुद्ध वातावरण वाला हिल स्टेशन माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और हिल झरने अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अल्मोड़ा से हिमालय पर्वत के मनोरम दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है। अल्मोड़ा, अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप नंदा देवी मंदिर, बानडी देवी मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर घूमना न भूलें।

  • दूरी- काशीपुर से रानीखेत की दूरी करीब 150 किमी है।
  • समय-4 से 4:30 घंटे लग सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@bhimtal_official,sampadayadavv

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।