बेंगलुरु में बच्चों के साथ बनाएं इन वॉटर पार्क में मस्ती करने का प्लान, जानें टिकट प्राइस से लेकर सभी जानकारी

वीकेंड पर अगर बच्चे कहीं घूमने जाने की जिद कर रहे हैं, तो आप उन्हें वॉटर पार्क घुमाने लेकर जा सकते हैं। बच्चों को पानी वाली जगहों पर जाना पसंद होता है। 

 
water parks in bengaluru

अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों या पार्टनर के साथ खूब मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो वाटर पार्क सबसे अच्छा विकल्प है। अपने वीकेंड को तरोताजा और बेहतरीन बनाने के लिए आप यहां अपना पूरा दिन बिता सकते हैं।

बेंगलुरु में कई बेहतरीन वाटर पार्क है जहां आप गर्मी से राहत पाने के लिए जा सकते हैं। ये वाटर पार्क न केवल पानी में मस्ती करने का मौका देता है, बल्कि तरह-तरह की गेम स्पॉट, खेल, पिकनिक सुविधाएं और एडवेंचर एक्टिविटी भी करवाता है। आइए जानते हैं इस वाटर पार्क के बारे में..

वंडरला (Wonderla)

Wonderla

यह वाटर पार्क बेंगलुरु के सबसे फेमस पार्क में से एक है। यहां केवल रोमांचकारी एडवेंचर ही नहीं बल्कि मनोरंजन पार्क में भी मस्ती करने का मौका मिलेगा। यहां आप पानी में उतरे बिना खेल और मजेदार सवारी का मजा उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप लैगून, बूमरैंग, हरकिरी और वेव पूल जैसी कई जगहों पर मस्ती कर सकते हैं। यह बेंगलुरु का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचे एडवेंचर देने वाला वॉटर पार्क है। आप इसके लिए टिकट ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं। ध्यान रखें कि मनोरंजन पार्क में कई एडवेंचर एक्टिविटी तकनीकी खराबी की वजह से रोक दिए जाते हैं, इसलिए टिकट बुक करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

  • मनोरंजन पार्क टाइमिंग- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
  • वाटर पार्क टाइमिंग- सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक

फन वर्ल्ड और वाटर वर्ल्ड मनोरंजन पार्क

बेंगलुरु में यह थीम पार्क और वाटर पार्क है। यह एक सबसे विशाल पार्क है, जहां एक साथ आप कई मस्ती कर सकते हैं। यह बेंगलुरु के सबसे पुराने मनोरंजन पार्क में से एक है। पार्क में आपको ऐसी कई मनोरंजक सवारी मिलेगी जो 50 फीट की ऊंची दूरी तक ले जाएगी। यह बेंगलुरु में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • समय- सुबह 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक
  • टिकट प्राइस- बच्चों और बुजुर्गों के लिए 999 रुपये
  • युवाओं के लिए 1,199 रुपये देने होंगे।

साइक्लोन राइड वाटर वर्ल्ड (Cyclone Ride Water World)

Cyclone Ride Water Worl

यह वाटर पार्क भी बेंगलुरु के सबसे पुराने और अच्छे वाटर पार्क में से एक है। यहां आपको चुनने के लिए 15 मजेदार एक्टिविटी का मौका मिलेगा। बच्चों के लिए, एक किड्स जोन भी है, जहां वह खूब मस्ती कर सकते हैं। सुरक्षित और मजेदार वातावरण वाली यह जगह बेंगलुरु में हर किसी को पसंद आती है।

  • लोकेशन- पैलेस ग्राउंड्स, जयमहल मेन रोड, जेसी नगर, बेंगलुरु
  • समय: सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP