herzindagi
best places to visit near gwalior within  km

Gwalior Travel: ग्वालियर से 150 किमी पर स्थित इन शानदार जगहों को आप भी बनाएं अपना डेस्टिनेशन

ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित शहर है। इस खूबसूरत शहर के आसपास ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 14:56 IST

Best places near gwalior: मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है और इस राज्य के ग्वालियर शहर को जान। ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जिसे हर कोई एक्सप्लोर करना चाहता है।

ग्वालियर में स्थित ग्वालियर फोर्ट के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन शायद आपको मालूम नहीं होगा कि ग्वालियर के आसपास ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको ग्वालियर शहर से करीब 150 किमी के आसपास मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने पहुंच सकते हैं।

माधव नेशनल पार्क (Madhav national park)

Madhav national park

ग्वालियर शहर की भीड़-भाड़ भरी जिंदगी से दूर किसी शांत जगह सुकून का पला बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको माधव नेशनल पार्क पहुंच जाना चाहिए। यह स्थान खासकर, प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

माधव नेशनल पार्क करीब 300 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ हुआ है। इस खूबसूरत पार्क में कई विलुप्त जानवरों को करीब से देख सकते हैं। यहां आप जीप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। पार्क में स्थित दो बड़ी-बड़ी झीलें सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। इस पार्क को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।

  • दूरी-ग्वालियर से माधव नेशनल पार्क की दूरी करीब 119 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Darshan Park: भारत का हर एक ऐतिहासिक अजूबा दिल्ली के इस पार्क में देखने को मिलेगा आपको

तिघरा बांध (Tighra Dam)

Tighra Dam

तिघरा बांध ग्वालियर शहर के आसपास मौजूद एक खूबसूरत और चर्चित जगह है। ताजे पानी का बांध है। इस बांध का निर्माण करीब 1916 के किया गया था।  यहां कई लोग ग्वालियर शहर से लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलते हैं।

तिघरा बांध के आसपास मौजूद हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। बांध के किनारे राज्य के लगभग हर कोने से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां कई कपल्स भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में बांध की खूबसूरती चरम पर होती है। (ग्वालियर में घूमने की बेस्ट जगहें)        

  • दूरी-ग्वालियर से तिघरा बांध 24 किमी है।

ओरछा (What is Orchha famous for)

What is Orchha famous for

मध्य प्रदेश में बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इसे मध्य प्रदेश का शाही शहर भी कहा जाता है। यह इतिहास प्रेमियों के लिए मध्य प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है।

ओरछा में आप ओरछा फोर्ट, जहांगीर महल, राम राजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, बेतवा नदी और फूल बाग जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बेतवा नदी में आप रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ अन्य कई वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं। (मध्य प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)

  • दूरी- ग्वालियर से ओरछा करीब 120 किमी दूर है।

झांसी (Jhansi tourist places)

Jhansi tourist places

बेतवा नदी के तट पर स्थित झांसी आज के समय उस स्थान के नाम से जाना जाता है, जहां झांसी की रानी रहती थीं। आज भी उनकी वीरता की कहानियां झांसी की गलियों में गूंजती हैं।

झांसी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा है, जहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ग्वालियर के पास में होने के चलते ग्वालियर वाले भी यहां मौज-मस्ती करने पहुंचते रहते हैं। झांसी में आप झांसी फोर्ट, रानी महल, झांसी म्यूजियम और राजा गंगाधर राव की छतरी जैसी जगहों को परिवार या दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- ग्वालियर से झांसी करीब 102 किमी दूर है।  

इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: गुजरात के जामनगर में इन मजेदार चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

 

इन जगहों को एक्सप्लोर करें

ग्वालियर से 150 किमी की दूरी पर मौजूद अन्य कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-115 किमी दूर शिवपुरी, 77 किमी दूर भिंड और करीब 120 किमी दूर आगरा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-insta,shivpurimpindia @mptourism.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।