Bharat Darshan Park: भारत का हर एक ऐतिहासिक अजूबा दिल्ली के इस पार्क में देखने को मिलेगा आपको

Bharat Darshan Park: अगर आप भी एक ही जगह पर भारत का लगभग हर ऐतिहासिक अजूबा देखना चाहते हैं, तो फिर आपको दिल्ली में स्थित इस पार्क में पहुंच जाना चाहिए।

know all about bharat darshan park delhi

Bharat Darshan Park In Delhi: अच्छा आपसे कुछ आसान सवाल पूछते हैं- अगर आपको ताजमहल देखना हो तो आप कहां जाएंगे? चलिए एक और आसान सवाल- आपको हवा महल देखना हो तो फिर आप कहां जाएंगे? सबसे आसान सवाल कि कुतुब मीनार देखने आप कहां जाएंगे? शायद आप क्रमश: बोलेंगे कि ताजमहल देखने आगरा, हवा महल जयपुर और कुतुब मीनार देखने दिल्ली जाएंगे।

अगर आपसे यह बोला जाए ताजमहल, कुतुब मीनार, हवा महल और चार मीनार से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया जैसे भारत के ऐतिहासिक अजूबों को एक साथ और एक ही जगह पर देख सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, दिल्ली में भारत दर्शन पार्क का निर्माण किया गया है, जहां आप भारत की कई ऐतिहासिक चीजों को एक साथ एक ही जगह पर देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भारत दर्शन पार्क की खासियत और यहां घूमने समय और टिकट के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारत दर्शन पार्क कहां है? (Where is bharat darshan park)

Where is bharat darshan park

भारत दर्शन पार्क राजधानी दिल्ली में है। इस खूबसूरत पार्क को दिल्ली के पंजाबी बाग में बनाया गया है। भारत दर्शन पार्क, पंजाबी बाग के जेजे कॉलोनी और मोती नगर के बीच में मौजूद है।

भारत दर्शन पार्क की खासियत (Why so famous is bharat darshan park)

Why so famous is bharat darshan park

भारत दर्शन पार्क की खासियत जानने के बाद आप यहां घूमने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां, इस पार्क के बारे कहा जा रहा है कि यहां निर्मित इमारत, महल, फोर्ट और मंदिर को किसी खास चीज से नहीं, बल्कि कबाड़ से बनाया गया है।

जी हां, इस पार्क में मौजूद हर चीजों को कबाड़ की मदद से इस कदर बनाया गया है कि आप देखते ही रह जाएंगे। रात के समय जब लाइट्स जलती है, तो महल, फोर्ट या मंदिर की खूबसूरती देखने लायक होती है।

इसे भी पढ़ें:Jamnagar Travel: गुजरात के जामनगर में इन मजेदार चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

कबाड़ से बनी करीब 21 ऐतिहासिक स्मारक (Bharat darshan park monuments)

Bharat darshan park monuments

भारत दर्शन पार्क करीब 8.5 एकड़ में फैला हुआ है। कहा जा रहा है कि इस पार्क में करीब 21 ऐतिहासिक स्मारकों को देखा जा सकता है। इस पार्क के बारे में यह भी बोला जा रहा है कि यहां करीब 14 राज्यों के 21 ऐतिहासिक स्मारकों को बेहद ही सुंदर और खूबसूरत रूप दिया गया है।

भारत दर्शन पार्क के कहा जा रहा है कि इसे बनाने में करीब 22 महीने का समय लगा। वहीं करीब 150 से भी अधिक कारीगरों इन 21 ऐतिहासिक स्मारकों को बनाने में करीब 250 से 300 टन स्क्रैप का इस्तेमाल किया था।

इन ऐतिहासिक स्मारकों को देख सकते हैं (Bharat darshan park)

Bharat darshan park

भारत दर्शन पार्क में आप उन तमाम ऐतिहासिक स्मारकों को एक साथ देख सकते हैं, जिन्हें अब तक आप वीडियो या किताबों में पढ़ते रहे हैं।

जी हां, आप इस पार्क में ताजमहल, हवा महल, चारमीनार, खजुराहो मंदिर, कुतुबमीनार,अजंता एलोरा गुफाएं, मैसूर पैलेस, कोणार्क मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, रामेश्वरम और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे तमाम ऐतिहासिक स्मारकों को देख सकते हैं।

भारत दर्शन पार्क में घूमने का समय और टिकट (Bharat darshan park time and ticket)

Bharat darshan park time and ticket

  • पार्क में घूमने का समय- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 10 बजे तक।
  • पार्क कब बंद रहता है- यह पार्क सोमवार और नेशनल हॉलीडे के दिन बंद रहता है।
  • टिकट- वयस्क लोगों के लिए 100 रुपये और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपये।
  • नोट: आप (https://bharatdarshanpark.com/tickets-and-timing/) ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
  • नोट: अगर शाम 4 बजे के बाद लाइट शो देखने जाते हैं, तो वयस्क लोगों के लिए 150 रुपये और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 75 रुपये का टिकट लगता है। हालांकि, यह टिकट 4 घंटे घूमने के लिए वैध होता है। यह प्रीमियम टिकट होता है।

भारत दर्शन पार्क कैसे पहुंचे? (How to reach bharat darshan park)

How to Reach bharat darshan park

भारत दर्शन पार्क आप आसानी से पहुंच सकते हैं। पार्क के सबसे पास में पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन से ऑटो या टैक्सी लेकर आराम से भारत दर्शन पार्क पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-@insta,bharat_darshan_park

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP