Jamnagar Travel: गुजरात के जामनगर में इन मजेदार चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

Things to do in jamnagar: गुजरात के जामनगर में आप भी किसी काम या घूमने जा रहे हैं, तो इन मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

top things to do in jamnagar gujarat in hindi

Things to do in jamnagar: देश के पश्चिम में स्थित गुजरात देश का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गुजरात का द्वारका, सोमनाथ, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, अहमदाबाद और सूरत जैसे शहर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है। इसी तरह अरब सागर के तट पर स्थित जामनगर भी अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है।

जामनगर गुजरात का एक ऐसा शहर है, जहां आप कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ कई मजेदार गतिविधियों को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

बीच वेकेशन का लुत्फ उठाएं

Top sights in Jamnagar

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जामनगर अरब सागर के तट पर मौजूद है। इस शहर के आसपास ऐसी बीचेज मौजूद हैं, जहां आप अरब सागर की हसीन लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं।

जामनगर में मौजूद बेचटेल बीच सबसे लोकप्रिय समुद्री तटों में से एक है। इस बीच के किनारे हजारों को छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस बीच के किनारे प्रवासी पक्षियों की मधुर आवाज भी सुन सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का अभूत नजारा भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Jamnagar Travel: जामनगर का छिपा हुआ खजाना है यह मनमोहक हिल्स

ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाएं

What is special about Jamnagar

जामनगर सिर्फ समुद्री तटों के लिए ही नहीं, बल्कि मनमोहक हिल्स के लिए भी जाना जाता है। जी हां, जामनगर में स्थित आभापारा हिल्स जिसे कई लोग आभापरा पहाड़ी के नाम से भी जानते हैं।

आभापारा हिल्स जामनगर से लेकर प्रसिद्ध स्थल द्वारका तक फैला हुआ है। अगर आपको हरियाली के बीच में घूमना, ट्रेकिंग और हाईकिंग करना पसंद है, तो फिर आप आभापारा हिल्स जा सकते हैं। यह कई लोग वीकेंड में सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं।

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी को एक्सप्लोर करें

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो फिर जामनगर में स्थित खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आप एक साथ हजारों किस्म से अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं।

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। इस सैंक्चुरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे रामसर टैग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमि के रूप में शामिल किया गया है। यहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं।

लखोटा झील की खूबसूरती देखना न भूलें

jamnagar gujarat travel

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखोटा झील जामनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। जो भी जामनगर घूमने पहुंचता है वो इसकी खूबसूरती को निहारे बिना नहीं रहता है।

लखोटा झील की किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं। झील के किनारे-किनारे प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं। झील के बीच में मौजूद लखोटा झील एंड पैलेस को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। शाम को जब लाइट्स जलती है, तो झील और पैलेस की खूबसूरती देखने लायक होती है।

इसे भी पढ़ें:Gujarat Travel: जामनगर में भी की जा सकती है रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में


इन चीजों का भी लुत्फ उठाना न भूलें

Top sights in Jamnagar in hindi

जामनगर में आप अन्य कई चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे-

  • जामनगर में आप लॉन्ग ड्राइव करते हुए आभापारा हिल्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • जामनगर में आप मरीन नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • जामनगर में आप पिरोटन द्वीप जैसी चर्चित जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • जामनगर से कुछ ही दूरी पर मौजूद द्वारका में आप वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-@insta,assets.cntraveller.in,lakhotalake

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP