Summer Vacation में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी हैं कोलकाता की ये जगहें, आप भी जाएं

अगर कम बजट में परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में कहीं जाना चाहते हैं, तो आप कोलकाता जा सकते हैं। यहां आपको समुद्र के किनारे बैठने के साथ-साथ हरे-भरे पेड़ और सुंदर प्राकृतिक नजारा देखने का मौका मिलेगा। प्रकृति प्रेमियों को यह जगह बहुत पसंद आएगी। 

 
visit in kolkata during summer

गर्मी चाहे कितनी भी ज्यादा बढ़ जाए, लेकिन छुट्टियों में अगर कहीं घूमने नहीं गए, तो ऐसा लगता है जैसे पूरा साल खराब हो गया। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और उन्होंने घूमने के लिए माता-पिता को परेशान करना भी शुरू कर दिया। अगर आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टियों में पूरे परिवार के साथ घूमना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां हरे-भरे पेड़, समुद्र तट, गिरते झरने और पानी में तैरती नाम आपको गर्मी का अहसास नहीं होने देगी। बच्चों के साथ आप यहां केवल गर्मियों की छुट्टियों में ही नहीं बल्कि वीकेंड पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

बैरकपुर (Barrackpore)

यह एक ऐसी जगह है, जहां पहला ब्रिटिश बैरक वर्ष 1772 में बनाया गया था। यहां 17वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने देश में अपना शासन बढ़ाने से पहले पहली बार अपनी बैरकें स्थापित की थीं। इसलिए जगह का नाम बैरकपुर पड़ा। यहां देशभर इतिहास प्रेमी और कला प्रेमी घूमने के लिए आते हैं। ये जगह संग्रहालय, हरे-भरे बगीचों और मंदिरों के जानी जाती है। यहकोलकाता के फेमस एतिहासिक स्थल में से एक है।

  • घूमने के लिए अच्छी जगह- मंगल पांडे पार्क, गांधी संग्रहालय, तारकेश्वर मंदिर, बार्थोलोम्यू कैथेड्रल और काली मंदिर।
View this post on Instagram

A post shared by @therunawayheart

पियाली द्वीप (Piyali Island)

इस आइलैंड को कोलकाता के पास सबसे अच्छे वीकेंड प्लेस के लिए जाना जाता है। मतला और पियाली नदियों से घिरी यह जगह बेहद सुंदर है। तपती गर्मी के घूमने के लिए आपको यह जगह राहत दिलाने में मदद करेगी।

करने के लिए चीजें- यहां आप सुंदर नदी के किनारे और पियाली बांध पर नौकायन और पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। यहां आप आस-पास के मछुआरों के गांवों में जा सकते हैं और स्थानीय भोजन का स्वाद ले सकते हैं। साथ ही, यहां आप घने मैंग्रोव जंगलों के बीच लंबी प्रकृति की सैर कर सकते हैं। यहकोलकाता में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता के करीब इन हिल स्टेशन पर एन्जॉय करें वेकेशन

ताजपुर (Tajpur)

Tajpur

कोलकाता के आसपास की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक ताजपुर पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। यहां सैकड़ों मछली फार्म देखने को मिलेंगे। नीलगिरी के जंगलों, रिसॉर्ट गांवों और समुद्री भोजन के साथ आपको सुंदर झोपड़ियां आकर्षित करेंगे। समुद्र के किनारे आप घंटो बच्चों के साथ वक्त बिता सकते हैं।

  • करने के लिए चीजें- यहां कायाकिंग, पैरासेलिंग और वाटर ज़ोरबिंग जैसे एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। यहां आप मंदारमणि समुद्र तट की यात्रा करना न भूलें। यहां आपको हजारों लाल केकड़े देखने को मिलेंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP