Best Places To Visit In Delhi On Teachers Day: देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर इसलिए भी खास दिन होता है, क्योंकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है।
शिक्षक दिवस के खास मौके पर कई लोग अपने बच्चों के साथ किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोग शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों के साथ उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां से बच्चे कुछ ज्ञान ले सकें। कुछ परिवार बच्चों संग पिकनिक मनाने के लिए भी जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों संग घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों के साथ घूमने के लिए नेहरू प्लेनेटेरियम एक शानदार जगह है। नेहरू प्लेनेटेरियम को कई लोग नेहरू तारामंडल के नाम से भी जानते हैं।
नेहरू तारामंडल एक साइंटिफिक स्थान है, जहां बच्चों स्पेस के बारे में बहुत कुछ सीखने और समझने के लिए मिलता है। नेहरू प्लेनेटेरियम में ब्रह्मांड से जुड़ी फिल्म भी दिखाई जाती है। इसके अलावा यह एक लाइब्रेरी भी मौजूद है, जहां स्पेस से जुड़ी किताबें और बहुत कुछ देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Krishna Temple: जन्माष्टमी पर Delhi-NCR में स्थित इन प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पहुंचें, सभी मुरादें होंगी पूरी
बच्चों के साथ शिक्षक दिवस के खास मौके पर घूमने के लिए नेशनल जूलॉजिकल पार्क एक बेहतरीन जगह है। इस खूबसूरत पार्क में घूमने के बाद बच्चों संग घर के अन्य सदस्य भी खुशी से झूम उठेंगे।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क जब छोटे बच्चे एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, हिरण, भारतीय गैंडे और लाल जंगली मुर्गी आदि जानवर देखेंगे तो वो भी खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि यहां कई परिवार पिकनिक मनाने के पहुंचते हैं। (दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर मौजूद शानदार जगहें)
राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों के साथ दिल्ली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में एक है। यह प्रसिद्ध भवन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित माना जाता है।
नेशनल बाल भवन छोटे बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने का काम करता है। यह एक ऐसा स्थान है, जहां मनोरंजक गतिविधियों, रचनात्मक कलाओं, साहित्यिक परियोजनाओं और फोटोग्राफी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यहां घूमने के बाद यकीनन बच्चे खुशी से झूम उठेंगे।
करीब 10 एकड़ में फैला रेल म्यूजियम हरे-भरे बागानों के बीच में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां बच्चों के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है इस म्यूजियम में लगभग 163 वर्ष पुरानी रेलवे विरासत को संरक्षित किया गया है। (दिल्ली के आसपास स्थित शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन)
रेल म्यूजियम में बच्चे मनोरंजन के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी, स्टीम लोको सिम्युलेटर, टॉय ट्रेन और एक इनडोर गैलरी का लुत्फ उठा सकते हैं। शिक्षक दिवस पर यहां घूम कर बच्चों को बहुत ही खुशी महसूस होगी।
इसे भी पढ़ें: Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
दिल्ली में ऐसी अन्य कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां बच्चों के साथ शिक्षक दिवस पर घूमने का एक अलग ही मजा है। तीन मूर्ति भवन, नेहरू पार्क, शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम, दिल्ली हाट बाजार, ओखला पक्षी अभयारण्य और लोधी गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों पर भी बच्चों संग घूमने जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।