Rajasthan Hidden Gems: राजस्थान देश का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इसलिए इस राज्य में हर महीने में लाखों देशी और विदेशी पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
राजस्थान को पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था। पूर्व राजाओं की भूमि वाले इस राज्य में आज भी ऐसे कई ऐतिहसिक और शानदार पर्यटन स्थल हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
राजस्थान के रेगिस्तान में मौजूद भीलवाड़ा भी एक ऐसा शहर है, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भीलवाड़ा में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
भीलवाड़ा में मौजूद किसी शानदार और मनोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग मेनाल वॉटरफॉल ही घूमने की बात करते हैं। यह वॉटरफॉल आसपास के इलाकों में टॉप पिकनिक स्पॉट का काम करता है। खासकर, वीकेंड में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
मेनाल वॉटरफॉल में जब 150 फीट की ऊंचाई से जब जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। आपको बता दें कि मानसून में सी वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: Vadodara Travel: वड़ोदरा के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
भीलवाड़ा में किसी ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले भीलवाड़ा फोर्ट का ही जिक्र करते हैं। इस भव्य फोर्ट का निर्माण 1584 ईस्वी के आसपास किया गया था।
बदनोर फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इस फोर्ट की वास्तुकला सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करती है। पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने के चलते इस फोर्ट की ऊंचाई से आसपास का नजारा भी कमाल का दिखाई देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां आओ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं।
भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि राजस्थान में स्थित किसी चर्चित डैम की बात होती है, तो कई लोग मेजा डैम का भी नाम लेते हैं। कोठारी नदी के तट पर निर्मित यह बांध पेयजल की आपूर्ति करने के साथ-साथ सैलानियों को भी आकर्षित करता है।
मेजा डैम के आसपास की हरियाली और नजारे सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। वीकेंड में इस डैम को एक्सप्लोर करने अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। मानसून में इस डैम की खूबसूरती चरम पर होती है।
भीलवाड़ा से करीब 55 किमी की दूरी पर मौजूद आसींद एक ऐसा गांव है, जहां की खूबसूरती देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। खारी नदी के किनारे स्थित यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कर प्राचीन मंदिरों के लिए भी जाना जाता है।
आसींद गांव अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। यहां मौजूद खारी नदी के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं या मछली पकड़ने का भी काम करते हैं। आसींद में आप राजस्थानी परंपरा को भी करीब से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Travel: क्या आपने मध्य प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर किया? जल्दी से प्लान बनाएं
भीलवाड़ा में ऐसी अन्य कई जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-त्रिवेणी घाट जो मेजा डैम से निर्मित होता है, शहर से करीब 16 किमी दूर मांडल तालाब, हरनी महादेव मंदिर और पुर उड़ान छतरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
[email protected],hblimg.mmtcdn.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।