Vadodara Travel: वड़ोदरा के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Gujrat Travel: गुजरात के वड़ोदरा के आसपास में ऐसी कई शानदार और अभूत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।   

 

weekend getaways near vadodara trip

Weekend Getaways Near Vadodara: वड़ोदरा गुजरात का एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इस खूबसूरत नगरी को गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है।

विश्वामित्री नदी के तट पर स्थित वड़ोदरा हर महीने हजारों सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यह सच है कि वड़ोदरा में घूमने के लिए एक से एक बहरीन और शानदार जगहें हैं, लेकिन इस शहर के आसपास भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी के लिए भी सपना हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको वड़ोदरा के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

धुवरन (Dhuvaran Near vadodara)

Dhuvaran Near vadodara

वड़ोदरा के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले धुवरन का ही नाम लेते हैं। धुवरन गुजरात के द्वारका जिले में पड़ता है। स्थानीय लोगों के लिए यह पिकनिक का हॉटस्पॉट है।

धुवरन एक समुद्र तटीय इलाका है, जिसके चलते यहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है। धुवरन में समुद्र किनारे आप हसीन समय गुजार सकते हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं। धुवरन में आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

  • दूरी-वड़ोदरा से धुवरन की दूरी करीब 60 किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:Friendship Day 2024: ट्रिप पर खींची तस्वीरें रहेंगी यादगार, फ्रेंडशिप डे पर कर्नाटक की इन शानदार जगहों पर पहुंचें

जरवानी वॉटरफॉल (Zarwani Waterfalls Near vadodara)

Zarwani Waterfalls Near vadodara

जरवानी वॉटरफॉल वड़ोदरा के आसपास में स्थित एक ऐसी जगह है, जहां घूमना लगभग हर किसी के लिए सपना हो सकता है। छोटी- छोटी चट्टनों और पहाड़ों के बीच में स्थित जरवानी वॉटरफॉल से जब 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखने ही बनता है।

जरवानी वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी ही कर सकते हैं।

  • दूरी-वड़ोदरा से जरवानी वॉटरफॉल की दूरी करीब 90 किमी है।

जंबुघोडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Jambughoda Wildlife Sanctuary Near vadodara)

Jambughoda Wildlife Sanctuary Near vadodara

अगर आप वड़ोदरा के आसपास में प्रकृति के बीच में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको जंबुघोडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह सैंक्चुअरी पूरे गुजरात के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

जंबुघोडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में आप दर्जन से अधिक किस्म के जानवरों की प्रजातियों के साथ-साथ कई विलुप्त पेड़-पैधों को भी करीब से देख सकते हैं। यहं आप मुख रूप से बंगाल टाइगर और बाघ को देख सकते हैं। यहां आप जंगली सफारी भी कर सकते हैं।

  • दूरी- वड़ोदरा से जंबुघोडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी की दूरी करीब 68 किमी है।

इसे भी पढ़ें:क्या आपने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर किया? जल्दी प्लान बनाएं


भरूच (Bharuch Near vadodara)

Bharuch Near vadodara

भरूच गुजरात का एक ऐतिहासिक शहर के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। यह ऐतिहासिक शहर किसी जमाने में गुजरात शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र हुआ करता था। यह से कपास पूरे विश्व में भेजा जाता था।

भरूच में आप नर्मदा पार्क, निनाइ वॉटरफॉल, गोल्डन ब्रिज और कदिया डूंगर गुफाएं जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। निनाइ वॉटरफॉल के आसपास आय शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-वड़ोदरा से भरूच की दूरी करीब 87 किमी है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

[email protected]

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP