Stargazing Places In India: टिमटिमाते हसीन तारों को देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, देश की इन जगहों पर पहुंचें

Best places for stargazing: अगर आप भी हसीन तारों के बीच में शाम बिताना चाहते हैं, तो फिर देश की इन शानदार और अद्भुत जगहों पर पहुंच सकते हैं।

 

famous places for stargazing in india

Best Stargazing Spots In India: 'वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया, ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से........! 'कहीं कहीं कोई तारा, कहीं कहीं जुगनू, जो मेरी रात थी वो आप का सवेरा है....!

चांद और तारों पर ऐसे हजारों शायरी, लेख, कविता या गाने लिखे गए हैं। एक तरह से चांद और तारों के बिना कई लोगों की मोहब्बत भी अधूरी रहती है। इसलिए तारे हमारे और आपके जीवन में अहम् स्थान रहते हैं।

खुला आसमान और टिमटिमाते तारों का हसीन नजारा देखना सुकून का अहसास करवाता है। इसलिए कई लोग ऐसी जगह घूमना पसंद करते हैं, जहां आकाश में टिमटिमाते हसीन तारों को देख सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप टिमटिमाते तारों का हसीन नजारा देखकर खुशी से झूम उठेंगे।

अंडमान एंड निकोबार (Andaman and Nicobar Stargazing)

Andaman and Nicobar Stargazing

भारत के सबसे खूबसूरत और मनमोहक केंद्र शासित प्रदेश का जिक्र होता है, तो अंडमान एंड निकोबार का जिक्र जरूर होता है। यह एक समुद्र तटीय जगह है, जिसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसलिए यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

अंडमान एंड निकोबार सिर्फ समुद्री तट के लिए ही नहीं, बल्कि टिमटिमाते हसीन तारों के नजारों के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित नील आइलैंड के किनारे आप आकाश में चमकते हसीन तारों का दीदार कर सकते हैं। आकाश में चमकते इन तारों को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी और ही दुनिया में पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें:Top Romantic Places: जिंदगी में होगा रोमांस का बोलबाला, जब जुलाई में पार्टनर के संग पहुंचेंगे देश की इन हसीन जगहों पर

तुरतुक गांव (Turtuk Village Stargazing)

Turtuk Village Stargazing

भारत के सबसे खूबसूरत और मनमोहक गांव में घूमने की बात होती है, तो कई घुम्मकड़ सबसे पहले तुरतुक गांव का ही नाम लेते हैं। यह खूबसूरत गांव लद्दाख के लेह जिले में स्थित है। इस खूबसूरत गांव को एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना भी होता है।

तुरतुक गांव जिस तरह अपनी खूबसूरती के प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह आकाशीय नजारों के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। यहां टिमटिमाते तारों को देखकर ऐसा लगता है कि बस कुछ ही देर में जमीन पर उतरने वाले हैं। यहां कई बार ऐसा लगता है कि पहाड़ों पर चढ़कर तारों को हाथों से पकड़ा जा सकता है।

नुब्रा वैली (Nubra Valley Stargazing)

Nubra Valley Stargazing

समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नुब्रा वैली हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत वैली में से एक है। इस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देश का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

नुब्रा वैली में बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरनों के साथ-साथ आकाश में टिमटिमाते हसीन तारों को करीब से देख सकते हैं। यहां आपको ऐसा लगेगा है कि आप चंद मिनटों में तारों को तोड़कर महबूब के कदमों में रख देंगे। यहां जून लेकर सितंबर के बीच में आकाशगंगा का शानदार नजारा दिखाई देता है। यहां चांदनी रात में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

रण ऑफ कच्छ (Rann of Kutch Stargazing)

Rann of Kutch Stargazing

रण ऑफ कच्छ की खूबसूरती बताने लगभग हर कोई जानता है। अगर नहीं भी जानते हैं, तो आपको बता दें कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान माना जाता है। इस नमकीन रेगिस्तान की खूबसूरती देखने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

रण ऑफ कच्छ नमकीन रेगिस्तान के लिए ही नहीं, बल्कि आकाशीय नजारों के लिए भी जाना जाता है। यहां सूरज ढलते ही नजारा हसीन दृश्य में तब्दील होने लगता है। रात के समय जब आकाश में तारे टिमटिमाते हैं, तो नजारा देखकर इंसान मंत्रमुग्ध हो जाता है। चांदनी रात में यहां कई कपल्स पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: जीवन में एक्साइटिंग लाना चाहते हैं, तो मानसून में ठाणे की इन हसीन जगहों पर पहुंचें


इन जगहों पर भी पहुंचें

भारत की अन्य कई शानदार और अद्भुत जगहों पर आकाश में टिमटिमाते तारों को देख सकते हैं। जैसे- जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग, राजस्थान में जैसलमेर और उत्तराखंड में कसौनी में आकाश में टिमटिमाते आकाशगंगा का दीदार कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP