Picnic Spots: पिकनिक का प्लान बना रहे हैं तो बच्चों संग कानपुर की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचें

Picnic Spots In Kanpur: बच्चों के साथ पिकनिक मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर पहुंच सकते हैं।

 

top picnic spots in kanpur

Top Picnic Spots In Kanpur: कानपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर होने के साथ सबसे बड़े आबादी वाला शहर भी है। कानपुर को पूरे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक शहर के नाम से भी जाना जाता है।

गंगा नदी के तट पर स्थित कानपुर पर्यटकों के लिए भी एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक शहर माना जाता है। इस शहर में ऐसी कई खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने देश के लिए हर कोने से लोग पहुंचते हैं।

कानपुर शहर जिस तरह औद्योगिक नगरी के नाम से फेमस है, ठीक उसी तरह खूबसूरत और मनमोहक पिकनिक की जगहों के लिए भी फेमस है। इस आर्टिकल में हम आपको कानपुर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बच्चों के साथ यादगार पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं।

कानपुर का चिड़ियाघर (Kanpur Zoo)

Kanpur Zoo

कानपुर में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले कानपुर चिड़ियाघर का नाम जरूर शामिल रहता है। इस फेमस चिड़ियाघर को एलन फारेस्ट ज़ू के नाम से भी जाना जाता है।

करीब 190 एकड़ में फैला हुआ यह जू बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी लोग बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस खूबसूरत जू में मौजूद झीलें, एवियरी और एक्वेरियम पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां कई लोग बच्चों के साथ घूमने पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ सफर करने से पहले जान लें ये काम की बातें, आएगा भरपूर मजा

मोतीझील (Moti Jheel Kanpur)

Moti Jheel Kanpur

कानपुर जू के बाद आप मोतीझील घूमने या बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंच सकते हैं। यह झील कानपुर का एक प्रसिद्ध स्थल है और यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।(कानपुर में घूमने की बेस्ट जगहें)

मोतीझील के आसपास में मौजूद बाग-बगीचे और बच्चों के लिए निर्मित पार्क काफी सुंदर दिखाई देते हैं। इस पार्क में बच्चों के लिए झूला भी बनवाया गया है। शहर के हर कोने लोग वीकेंड में यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस खूबसूरत पार्क का निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था।

फूल बाग (Phool Bagh Kanpur)

Phool Bagh Kanpur

फूल बाग कानपुर शहर का एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत के कम नहीं है। इसे क्वीन विक्टोरिया पार्क भी के नाम से भी जाना जाता है।

फूल बाग में वीकेंड के दिनों में हजारों लोग बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस खूबसूरत पार्क में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है, इसलिए यहां सबसे अधिक लोग घूमने पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फूल बाग शुरू में पुराने यूरोपीय लोगों के लिए एक मनोरंजन केंद्र के रूप में काम करता था।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Travel: दिसंबर में उत्तराखंड की इन जगहों पर बर्फबारी का दिखेगा दिलकश नजारा


गौतम बुद्ध पार्क (Gautam Buddha Park Kanpur)

Gautam Buddha Park Kanpur

कानपुर में स्थित गौतम बुद्ध पार्क एक प्रमुख और ऐतिहासिक स्थल है। बारा इमामबाड़ा और शहीदों के स्मारक के बीच में स्थित होने के चलते यहां कुछ अधिक संख्या में ही पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।(लखनऊ में घूमने की बेस्ट जगहें)

गौतम बुद्ध पार्क कानपुर शहर का एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है। वीकेंड में यहां कई लोग बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, सर्दियों के मौसम में कई लोग यहां वीकेंड में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यहां का शांत वातावरण भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP