herzindagi
best fun places in hyderabad for kids

Hyderabad में इस समर वेकेशन बच्चों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, खेलने-कूदने की इन जगहों पर लग रही है भीड़

शहर से बाहर घूमने के लिए आपको पूरी तैयारी करनी पड़ती है। इसमें ट्रेन या फ्लाइट टिकट, होटल का किराया, टैक्सी का खर्च और घूमने के टिकट हर खर्च आपको उठाना पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-19, 15:44 IST

जब गर्मियों की छुट्टियां आती हैं, तो बच्चों का मन घूमने का होता है। लेकिन परिवार को घर खर्च के लिए बजट देखना होता है, इसलिए वह शहर से कहीं घुमाने का प्लान नहीं बना पाते। उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर कहां घूमने जाया जा सके, क्योंकि बजट में ट्रिप प्लान करना आसान नहीं है। पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है। ऐसे में कई लोग होंगे, जो इस समय घर में कई परेशानियों से जूझ रहे होंगे, ऐसे में वह बच्चों को शहर से बाहर घुमाने नहीं ले जा सकते। ऐसे लोग शहर में ही कहीं बच्चों को घुमाने का प्लान बना सकते हैं। हैदराबाद में ऐसी कई जगहें हैं, जहां घूमना बच्चों का अच्छा लगेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद की फेमस जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क

best fun places in hyderabad for kids2

आपको बच्चों के साथ घूमने के लिए जगहों की तलाश करनी चाहिए, जहां वह खूब मस्ती कर सकें। ऐसी जगहों पर बच्चों क स्वास्थय भी अच्छा रहता है और यहां घूमने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। यह जगह नेहरू जूलॉजिकल पार्क में हर जानवर की जानकारी वाले बोर्ड लगे हैं, इससे उन्हें जीवों के बारे में भी जानकारी मिलती है। चिड़ियाघर में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था है जो पूरे जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराती है। ऐसे में अगर आप समर वेकेशन में उन्हें कहीं बाहर नहीं ले पा रहे हैं, तो नेहरू जूलॉजिकल पार्क ही घुमाने ले जा सकते है

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में कहां होती है पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़, क्या आप जानते हैं

गोलकोंडा किला

best fun places in hyderabad for kids22

गोलकोंडा किला, हैदराबाद की ऐसी जगह है, जिसे देखने के लिए दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं, यही कारण है कि यह शहर में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। समर वेकेशन में अगर आप कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो क्या हुआ, गोलकोंडा किला ही घूमने के लिए बेस्ट है। यहां बच्चों को साउंड एंड लाइट शो भी देखने का मौका मिलता है। बच्चों को ऐसी ही जगहों पर जाना अच्छा लगता है। यह हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। इसके बाद शाम को 6:30 बजे के बाद लाइट शो होता है।  यह हैदराबाद में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में परिवार के साथ इंजॉय करना चाहते हैं 1 दिन का वीकेंड, तो इन 3 जगहों पर जाएं

उस्मान सागर झील

best fun places in hyderabad for kids22

यह जगह हैदराबाद से मात्र 30 किमी की दूरी पर है, इसलिए यहां पहुंचने में आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। आप शाम के समय यहां जाने का प्लान बनाएं, क्योंकि शाम के समय यहां का नजारा अच्छा होता है। यह एक खूबसूरत झील है, यहां इस समर वेकेशन में आप पिकनिक मनाने जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।